ETV Bharat / state

Kanwar Yatra 2023: यमुना विहार कावड़ मंदिर में कावड़ कैंप का हुआ उद्घाटन

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 4:14 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार कावड़ मंदिर में शुक्रवार को कावड़ कैंप का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन विधायक अजय महावर ने किया. कावड़ कैंप में कावड़ियों के रुकने से लेकर खाने-पीने तक की अच्छी व्यवस्था की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
बीजेपी विधायक अजय महावर

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार कावड़ मंदिर में कावड़ कैंप का उद्घाटन हुआ. इस कावड़ कैंप का उद्घाटन करने क्षेत्रीय विधायक अजय महावर पहुंचे. कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ करके की गई. उसके बाद भगवान शिव की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. इस कावड़ कैंप के शुभारंभ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए और शिव भक्त कावड़ियों का भव्य स्वागत भी किया गया.

घोंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय महावर ने बताया कि करीब 30 से 35 साल से इस कावड़ मंदिर पर हर साल कावड़ कैंप का आयोजन किया जाता है और शिव भक्तों कि सेवा की जाती है. यूपी की सीमा से सटे दिल्ली में यह सबसे बड़ा कावड़ कैंप है. इस कावड़ कैंप में शिवभक्त कावड़ियों की सेवा के लिए समिति के लोग हमेशा तत्पर रहते हैं. साथ ही उनके सुख सुविधा के लिए कैंप में खाने-पीने की भी अच्छी सुविधा होती है. इस कैंप में राजस्थान, हरियाणा आदि दूरदराज के जिलों से कावड़िया विश्राम करते हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस के जवान कावड़ कैंपों में चप्पे-चप्पे पर मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2023: दिल्ली पुलिस ने कावड़ यात्रा को लेकर किए सभी इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

बता दें, राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने में शिव भक्त दूरदराज से चलकर हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री आदि धार्मिक स्थलों से जल लेकर अपने अपने स्थानों को प्रस्थान करते हैं और शिवरात्रि वाले दिन शिवलिंग पर जल चढ़ा कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. उनकी सेवा के लिए दिल्ली सरकार हर साल कावड़ कैंपों का आयोजन करती है.

इसे भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2023: दिल्ली एनसीआर में चार जुलाई से रूट डायवर्जन, यहां देखें ट्रैफिक प्लान

बीजेपी विधायक अजय महावर

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार कावड़ मंदिर में कावड़ कैंप का उद्घाटन हुआ. इस कावड़ कैंप का उद्घाटन करने क्षेत्रीय विधायक अजय महावर पहुंचे. कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ करके की गई. उसके बाद भगवान शिव की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. इस कावड़ कैंप के शुभारंभ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए और शिव भक्त कावड़ियों का भव्य स्वागत भी किया गया.

घोंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय महावर ने बताया कि करीब 30 से 35 साल से इस कावड़ मंदिर पर हर साल कावड़ कैंप का आयोजन किया जाता है और शिव भक्तों कि सेवा की जाती है. यूपी की सीमा से सटे दिल्ली में यह सबसे बड़ा कावड़ कैंप है. इस कावड़ कैंप में शिवभक्त कावड़ियों की सेवा के लिए समिति के लोग हमेशा तत्पर रहते हैं. साथ ही उनके सुख सुविधा के लिए कैंप में खाने-पीने की भी अच्छी सुविधा होती है. इस कैंप में राजस्थान, हरियाणा आदि दूरदराज के जिलों से कावड़िया विश्राम करते हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस के जवान कावड़ कैंपों में चप्पे-चप्पे पर मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2023: दिल्ली पुलिस ने कावड़ यात्रा को लेकर किए सभी इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

बता दें, राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने में शिव भक्त दूरदराज से चलकर हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री आदि धार्मिक स्थलों से जल लेकर अपने अपने स्थानों को प्रस्थान करते हैं और शिवरात्रि वाले दिन शिवलिंग पर जल चढ़ा कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. उनकी सेवा के लिए दिल्ली सरकार हर साल कावड़ कैंपों का आयोजन करती है.

इसे भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2023: दिल्ली एनसीआर में चार जुलाई से रूट डायवर्जन, यहां देखें ट्रैफिक प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.