नई दिल्ली: कोरोना महामारी से बचाव के लिए जहां लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. वहीं इस महामारी के बीच डॉक्टर, निगम कर्मचारी, पुलिस, मीडियाकर्मी और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे ही निगम कर्मियों को कर्दमपुरी निगम पार्षद ने कोरोना योद्धा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.
साथ ही निगम पार्षद ने अपने कार्यालय से स्थानीय निवासियों को डस्टबिन का वितरण किया. ताकि इस कोरोना काल में साफ सफाई का ध्यान को रखते हुए खुद को हर तरह की बीमारियों से बचाया जा सके.
कोरोना योद्धा के रूप में किया काम
उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा में लगने वाले कर्दमपुरी वार्ड के निगम पार्षद साजिद खान ने ज्योति नगर मैन रोड पर स्थित निगम कार्यालय में जाकर निगम कर्मियों को कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट बांटकर सम्मानित किया. इस मौके पर निगम पार्षद साजिद खान ने कहा कि कोरोना कला में जब लोग खुद को महामारी से बचाने के लिए अपने घर में कैद थे. तब ये निगम कर्मी ही थे, जो अपना काम बेखौफ होकर पूरी ईमानदारी से जान को खतरे में डालकर कर रहे थे.
निगम पार्षद ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जब भी कभी निगमकर्मियों को कॉल किया तो ये फौरन ही सैनिटाइजेशन के लिए पहुंच जाते थे. निगम कर्मियों का काम काबिल-ए-तारीफ है. हकीकत में ये लोग और डॉक्टर ही सही मायनों में असली कोरोना वॉरियर्स हैं. जिनका सम्मान किया जाना बेहद जरूरी है.
इस मौके पर ईडीएमसी के जूनियर इंजीनियर श्रीनिवास ने बताया कि निगम कर्मियों ने महामारी के दौरान अपना बचाव करते हुए जिस ढंग से गली-मोहल्ले में जाकर सैनिटाइजेशन का काम किया है. वो एक मिसाल है कि उन्होंने जनता की सेवा करने के दौरान अपनी जान की भी परवाह नहीं की.
पार्षद ने कार्यालय में बांटे डस्टबिन
कर्दमपुरी वार्ड के निगम पार्षद साजिद खान ने अपने वार्ड में साफ-सफाई को प्राथमिकता देते हुए स्थानीय लोगों को सफाई के प्रति जागरूक जरते हुए लोगों को डस्टबिन बांटे. लोगों से आह्वान किया कि कूड़े को घर से बाहर न फेंके बल्कि डस्टबिन में रखें और जैसे ही निगम की गाड़ी पहुंचे. कूड़ा उसी गाड़ी में डालें ताकि क्षेत्र को साफ रखा जा सकें.