ETV Bharat / state

नशे के लिए करते थे लूट, ज्योति नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार - नशे के लिए लूट

नई दिल्ली यमुनापार में लूटपाट झपटमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुस्तैद दिल्ली पुलिस लगातार शातिर अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है. इसी कड़ी में ज्योति नगर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से देशी पिस्टल, वारदात में इस्तेमाल बाइक और एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

Jyoti Nagar police arrest desperate robbers
नशे के लिए लूट करने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 3:23 PM IST

नई दिल्ली: यमुनापार में लूटपाट झपटमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुस्तैद दिल्ली पुलिस लगातार शातिर अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है. इसी कड़ी में ज्योति नगर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से देशी पिस्टल, वारदात में इस्तेमाल बाइक और एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

अपराधियों पर लगातार शिकजा कस रही है पुलिस

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्ट्रीट क्राइम पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अपराधियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में ACP गोकुलपुरी अजय कुमार के नेतृत्व में SHO शैलेंद्र तोमर, ASI जयवीर, कांस्टेबल धर्मपाल और प्रदीप की टीम ने एक सटीक सूचना के बाद शक्ति गार्डन स्थित सफेद मंदिर के पास मोटर सायकिल सवार दो युवकों को रोका. तलाशी लेने पर इनमें से एक युवक के पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस और चोरी का एक मोबाइल बरामद किया गया. दोनों को केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कार लिया गया.

नशे के लिए करते थे लूट

आरोपियों की पहचान हरदेवपुरी निवासी सौरभ (20) और कर्दम पुरी निवासी राहुल (20) के रूप में हुई है. सौरभ मैकेनिक का छोटा मोटा काम करता है, जबकि आठवीं तक पढ़ा-लिखा राहुल मेहनत मजदूरी करता है. दोनों ही नशा करने के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए थे. पकड़ा गया राहुल इससे पहले भी भजनपुरा और नंदनगरी में तीन घटनाओं में शामिल रहा है.

आरोपियों के पास मिला मोबाइल ज्योति नगर इलाके से चुराया गया था जबकि उनके पास मिली बाइक का इस्तेमाल यह घटनाओं को अंजाम देने में कर रहे थे. पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि वह कुछ समय से नशे की लत को पूरा करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए थे.

नई दिल्ली: यमुनापार में लूटपाट झपटमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुस्तैद दिल्ली पुलिस लगातार शातिर अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है. इसी कड़ी में ज्योति नगर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से देशी पिस्टल, वारदात में इस्तेमाल बाइक और एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

अपराधियों पर लगातार शिकजा कस रही है पुलिस

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्ट्रीट क्राइम पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अपराधियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में ACP गोकुलपुरी अजय कुमार के नेतृत्व में SHO शैलेंद्र तोमर, ASI जयवीर, कांस्टेबल धर्मपाल और प्रदीप की टीम ने एक सटीक सूचना के बाद शक्ति गार्डन स्थित सफेद मंदिर के पास मोटर सायकिल सवार दो युवकों को रोका. तलाशी लेने पर इनमें से एक युवक के पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस और चोरी का एक मोबाइल बरामद किया गया. दोनों को केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कार लिया गया.

नशे के लिए करते थे लूट

आरोपियों की पहचान हरदेवपुरी निवासी सौरभ (20) और कर्दम पुरी निवासी राहुल (20) के रूप में हुई है. सौरभ मैकेनिक का छोटा मोटा काम करता है, जबकि आठवीं तक पढ़ा-लिखा राहुल मेहनत मजदूरी करता है. दोनों ही नशा करने के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए थे. पकड़ा गया राहुल इससे पहले भी भजनपुरा और नंदनगरी में तीन घटनाओं में शामिल रहा है.

आरोपियों के पास मिला मोबाइल ज्योति नगर इलाके से चुराया गया था जबकि उनके पास मिली बाइक का इस्तेमाल यह घटनाओं को अंजाम देने में कर रहे थे. पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि वह कुछ समय से नशे की लत को पूरा करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.