नई दिल्लीः दिल्ली में हुई हिंसा के बाद लगातार राहत के कार्य जारी हैं. वहीं जमियत उलेमा हिन्द उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पीड़ितों की आर्थिक व कानूनी मदद के लिए काम कर रहा है. इस सिलसिले मे जमियत के कार्यकर्ता हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों मे जाकर पीड़ितों से मिल रहे हैं. साथ ही मदद का भी आश्वासन दे रहे हैं.
कार्यकर्ता पीड़ितों की पूरी डिटेल लेकर फॉर्म में भर रहे हैं, जिसके बाद पीड़ितों की आर्थिक मदद के लिए फंड जारी किया जाएगा. आप वीडियो में देख सकते हैं कि जमियत के कार्यकर्ता पीड़ितों के बीच जाकर डाटा जमा कर रहे हैं.