नई दिल्ली: लॉकडाउन के शुरुआत से ही जहां दिल्ली और केंद्र सरकार गरीब बेसहारा लोगों को खाने-पीने की सुविधा मुहैया करा रही हैं, वहीं कुछ ऐसे भी सामाजिक लोग और संस्थाएं हैं जो गरीबों को भरपूर मदद दे रही हैं. पूर्वी दिल्ली के गोंडा विधानसभा क्षेत्र में जय श्रीराम बालाजी भक्त मंडल ट्रस्ट ने एक गरीब बेसहारा परिवार की कन्या का विवाह अपने खर्चों पर कराकर सहारनीय कार्य किया है. संस्था ने घोंडा क्षेत्र में रहने वाली एक विधवा मां की बेटी कृपाली का विवाह पूरे रीति-रिवाज से कराया. इस दौरान बेटी को ससुराल में जरूरत पड़ने वाले सभी सामान भी मुहैया कराए गए.
विवाह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा गया. जय श्रीराम बालाजी भक्त मंडल ट्रस्ट ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों के लिए लगातार भोजन की व्यवस्था की, साथ ही ट्रस्ट ने सड़कों पर घूमने वाली गाय के लिए एक गौशाला का निर्माण भी कराया है. इसके अलावा ट्रस्ट चिकित्सालय की सुविधा, गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्चा और एंबुलेंस की सुविधा अपने खर्चे पर करती आ रही है.
गार्ड की नौकरी कर घर चलाती हैं मां
मंदिर में गार्ड की नौकरी करने वाली बेटी की मां ने बताया कि कुछ साल पहले उनके पती की मौत हो गई था. लॉकडाउन में सभी तरह के काम ठप हो गए. ऐसे में बेटी की शादी करना मुश्किल काम था. लेकिन संस्था ने आगे बढ़कर बेटी की शादी कराई. इसके लिए उन्होंने संस्था का शुक्रिया आदा किया और सामर्थ्य लोगों से अनुरोध भी किया कि गरीब बेसहारा लोगों की मदद करते रहे, क्योंकि कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं होता है.