नई दिल्ली: थाना जाफराबाद पुलिस ने दो चोरों को उत्तर-प्रदेश के संभल जिले से गिरफ्तार किया है. दोनों सगे भाई हैं. पुलिस के अनुसार ये संभल जिले से दिल्ली में आकर चोरी की वारदातों का अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी के सामान बरामद किए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर इन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: महंगे शौक पूरा करने के लिए कपल बना चोर, पुलिस ने पहुंचा दिया तिहाड़
पुलिस ने इन चोरों से पूछताछ करने के दौरान संबल यूपी से चोरी की गई संपत्ति भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार दोनों चोर काम मांगने के बहाने घरों की रेकी किया करते थे और बाद में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. जाफराबाद की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय स्रोतों के माध्यम से एकत्र की गई जानकारी की विश्लेषण के माध्यम से लोहा मार्केट वेलकम से उसे वाहन चालक का पता लगाया गया जिसमें चोरी की संपत्ति ये चोर ले जाते थे.
वाहन चालक की सूचना पर दोनों चोरों को संभल जिले से उनके घर से पकड़ा गया. निरंतर पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया और चोरी की गई संपत्ति के स्थान के बारे में खुलासा किया. उनकी निशानदेही पर छापेमारी की गई और इस मामले में चोरी किए गए 740 सूट(कोट-पैंट) और कुछ समय पहले दिल्ली के घोंडा मौजपुर के एक गोदाम से चुराए गए जींस पैंट के 581 पीस उनके संभल स्थित गोदाम से बरामद किए. जांच करने पर पता चला कि दोनों पर पहले भी कई चोरी के मामले दर्ज हैं. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: पुलिस की गिरफ्त में चार लुटेरे, दो ने सब्जी विक्रेता के साथ की थी लूटपाट