नई दिल्ली/गाजियाबादः केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर में बनवाए गए उत्तर भारत के पहले राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (National Institute of Unani Medicine) का संचालन नवंबर से शुरू हो गया है. 12 एकड़ में बने राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान का निर्माण कार्य सितंबर 2019 में शुरू हुआ था. नवंबर 2022 संस्थान में यूनानी चिकित्सा की शुरुआत हो गई है. संस्थान में यूनानी पद्धति में परास्नातक और पीएचडी की शिक्षा प्राप्त करने के लिए मेडिकल कॉलेज भी बनाया गया हैं.
राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान, गाजियाबाद के ओएसडी प्रोफेसर मोहम्मद जुलकिफले के मुताबिक नवंबर से संस्थान में यूनानी चिकित्सा की शुरुआत की गई है. फिलहाल संस्थान में दो ओपीडी का संचालन किया जा रहा है. संस्थान में मरीजों को निःशुल्क परामर्श के साथ निशुल्क दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं. हालांकि मरीज को 15 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना होता है. धीरे-धीरे संस्थान में चिकित्सा सेवाओं में इजाफा किया जा रहा है.
शुरुआती दिनों में काफी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं. गुरुवार को ओपीडी में तकरीबन 180 मरीज पहुंचे थे. मौजूदा समय में यहां गाजियाबाद समेत आसपास के शहरों से मरीज आ रहे हैं. अस्पताल में नवंबर के अंत में कपिंग थेरेपी (Hijama) की शुरुआत होने वाली है. कपिंग थेरेपी अस्पताल में पूरी तरह से निःशुल्क रहेगी.
प्रोफेसर जुलकिफले ने बताया कि आने वाले वक्त में एमआरआई, सीटी-स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, पैथोलॉजी लैब आदि की सेवाएं भी लोगों को मुहैया की जाएगी. संस्थान में मरीजों के लिए 200 बेड की सुविधा मौजूद है. जहां जरूरत पड़ने पर मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा.
जल्द ओपीडी की संख्या में भी इजाफा कर जल्द 10 ओपीडी का संचालन किया जाएगा. इसमें स्पेशल ओपीडी भी शामिल होंगी. मरीजों की संख्या में इजाफा होने के साथ ओपीडी की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में बृजेश पाठक ने डेंगू की स्थिति का लिया जायजा, बोले- जल्द बनेगा अस्पताल
बता दें, अस्पताल में रजिस्ट्रेशन का समय दोपहर एक बजे तक है. रविवार को ओपीडी बंद रहेगी. रेजिस्ट्रेशन का शुल्क 15 रुपये है, जो कि एक महीने तक वैध है. जबकि रिन्यूअल का शुल्क 10 रुपये है. जो कि एक हफ्ते तक वैध है. राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान के परिसर में हॉस्पिटल बिल्डिंग और अकादमिक ब्लॉक है, जोकि आपस में इंटरकनेक्टेड हैं. इसके साथ ही लड़के और लड़कियों के लिए अलग हॉस्टल भी मौजूद है.