ETV Bharat / state

हर्ष विहार में युवक को बड़े वाहन ने टक्कर मार कर 10 मीटर घसीटा, मौके पर मौत - undefined

दिल्ली के हर्ष विहार इलाके के आईटीआई के सामने सड़क पर एक व्यक्ति का शव मिला. मामला हिट एंड रन का है. जांच के दौरान जानकारी मिली है कि युवक को किसी बड़े वाहन ने टक्कर मारी और घसीटता हुआ ले गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

accident
accident
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 4:00 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना हर्ष विहार इलाके के आईटीआई के सामने सड़क पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. हर्ष विहार के अंतर्गत मेन बजीराबाद रोड नंद नगरी आईटीआई के सामने मिले शव की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. शुरुआती जांच में पता चला कि युवक को किसी बड़े वाहन ने टक्कर मारी और उसे घसीटता हुआ 10 मीटर तक ले गया.

राजधानी दिल्ली क्षेत्र में हिट एंड रन के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तर पूर्वी जिले का है. शुरुआती जांच में पता चला कि युवक की उम्र करीब 30 साल है. इसको किसी बड़े वाहन ने पहले टक्कर मारी उसके बाद लगभग 10 मीटर तक उसको नीचे खिचते हुए नंद नगरी आईटीआई के सामने लावारिश हालत में छोड़ गए. शव के कमर और सर के साथ पीछे का सारा हिस्सा सड़क पर घिसने के कारण बुरी तरह छिल गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके से बड़ी गाड़ी जैसे ट्रैक, बस के टायरों के निशान पाए गए हैं. इससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि मामला हिट एंड रन का है.

बता दें, अशोकनगर फ्लाईओवर से वाहन तेजी से उतरते हैं और यहां सड़क पार करने के लिए कोई फुटओवर ब्रिज नहीं है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना हर्ष विहार इलाके के आईटीआई के सामने सड़क पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. हर्ष विहार के अंतर्गत मेन बजीराबाद रोड नंद नगरी आईटीआई के सामने मिले शव की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. शुरुआती जांच में पता चला कि युवक को किसी बड़े वाहन ने टक्कर मारी और उसे घसीटता हुआ 10 मीटर तक ले गया.

राजधानी दिल्ली क्षेत्र में हिट एंड रन के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तर पूर्वी जिले का है. शुरुआती जांच में पता चला कि युवक की उम्र करीब 30 साल है. इसको किसी बड़े वाहन ने पहले टक्कर मारी उसके बाद लगभग 10 मीटर तक उसको नीचे खिचते हुए नंद नगरी आईटीआई के सामने लावारिश हालत में छोड़ गए. शव के कमर और सर के साथ पीछे का सारा हिस्सा सड़क पर घिसने के कारण बुरी तरह छिल गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके से बड़ी गाड़ी जैसे ट्रैक, बस के टायरों के निशान पाए गए हैं. इससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि मामला हिट एंड रन का है.

बता दें, अशोकनगर फ्लाईओवर से वाहन तेजी से उतरते हैं और यहां सड़क पार करने के लिए कोई फुटओवर ब्रिज नहीं है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :ट्रेन में लूटपाट का विरोध करने पर दिया था धक्का, युवक की हुई मौत, पुलिस ने 9 महीने बाद दर्ज की एफआईआर

ये भी पढ़ें :नोएडा में फिर अपराधियों ने आम आदमी से लूटे 23 लाख, पुलिस कर रही है मामले की जांच

Last Updated : Sep 24, 2023, 4:00 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.