ETV Bharat / state

सांसद खेल महोत्सवः फाइनल मुकाबले में गोकुलपुर दबंग ने जीत हासिल की, करावल नगर हीरोज को हराया

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 9:07 PM IST

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज ने पूर्वी दिल्ली खेल परिसर में सांसद खेल महोत्सव का शनिवार को उद्घाटन किया और दि्लली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विजयी खिलाड़ी को सम्मानित किया. गोकुलपुर दंबग की टीम ने करावल नगर हीरोज को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रतियोगिता को जीत लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः सांसद मनोज तिवारी द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज पूर्वी दिल्ली खेल परिसर में आयोजित किया गया. मैच का उद्घाटन स्वयं सांसद मनोज तिवारी ने किया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए देश को एक आदर्श सरकार दी, तो सांसद खेल महोत्सव का आयोजन कर खिलाड़ियों के सम्मान का आदर्श प्रस्तुत किया.

उन्होंने कहा कि सांसद मनोज तिवारी जो खुद एक क्रिकेट प्रेमी है, उनके द्वारा गली मोहल्लों से निकालकर अच्छे क्रिकेट खिलाड़ियों को अवसर देना एक अनूठा उदाहरण है. जिसका लाभ कई उदीयमान खिलाड़ियों को मिलेगा और वह इस प्रतियोगिता से निकलकर देश में दिल्ली और विश्व में भारत का नाम रोशन करने की राह पर अग्रसर होंगे.

गोकुलपुर की टीम बनीं विजेता
गोकुलपुर की टीम बनीं विजेता

मनोज तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है, तो खेल महोत्सव जैसा उनका अभियान देश के कोने-कोने में छुपी खेल प्रतिभाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. जिस तरह किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए स्वस्थ तन और मन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी तरह स्वस्थ तन मन के लिए खेलना आवश्यक है और मेरा प्रयास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दूरगामी परिणाम देने वाले अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं. गली-गली में छुपी हुई प्रतिभाओं को इन प्रतियोगिताओं में अवसर देकर दिल्ली और देश को कुछ अच्छे खिलाड़ी दें.

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि विगत वर्षों में मैंने प्रयास किया कि समाज की छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारा जाए और अभाव के चलते किसी प्रतिभा की सफलता में रुकावट ना आए. उसे दूर करने का प्रयास भी किया. कई उदीयमान खिलाड़ी अवसर न मिलने से तो कई संसाधनों के अभाव में अपनी प्रतिभा देश और दुनिया के सामने नहीं रख पाते हैं, लेकिन मैं प्रयास करूंगा कि बार-बार ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को सफल बनाने में योगदान करूं और खिलाड़ियों को कीर्तिमान स्थापित करने के लिए सर्वोच्च सहयोग करूं. तिवारी ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके खेल प्रतिभा में और निखार की कामना की.

ये भी पढे़ंः CM केजरीवाल बोले- हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने, जानें क्या है पूरा मामला

गोकुलपुर दबंग की टीम ने जीती मैचः क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गोकुलपुर दबंग की टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का करने का फैसला लिया और खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 195 रन बनाए और करावल नगर हीरोज टीम के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा. इसका पीछा करते हुए करावल नगर हीरोज की टीम 20 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 166 रन बनाए और गोकलपुर दबंग की टीम ने यह मैच जीतकर प्रतियोगिता में विजयी होने का गौरव प्राप्त किया. बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी अनुज कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया. विजेता को दो लाख इक्यावन हजार, उप विजेता को एक लाख इक्यावन हजार की पुरूस्कार राशि दी गई. मैन आप द सीरीज को टीवीएस मोटर साइकिल दी गयी.

ये भी पढे़ंः DC vs RR IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को 57 रनों से दी मात, चहल और बोल्ट चमके

नई दिल्लीः सांसद मनोज तिवारी द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज पूर्वी दिल्ली खेल परिसर में आयोजित किया गया. मैच का उद्घाटन स्वयं सांसद मनोज तिवारी ने किया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए देश को एक आदर्श सरकार दी, तो सांसद खेल महोत्सव का आयोजन कर खिलाड़ियों के सम्मान का आदर्श प्रस्तुत किया.

उन्होंने कहा कि सांसद मनोज तिवारी जो खुद एक क्रिकेट प्रेमी है, उनके द्वारा गली मोहल्लों से निकालकर अच्छे क्रिकेट खिलाड़ियों को अवसर देना एक अनूठा उदाहरण है. जिसका लाभ कई उदीयमान खिलाड़ियों को मिलेगा और वह इस प्रतियोगिता से निकलकर देश में दिल्ली और विश्व में भारत का नाम रोशन करने की राह पर अग्रसर होंगे.

गोकुलपुर की टीम बनीं विजेता
गोकुलपुर की टीम बनीं विजेता

मनोज तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है, तो खेल महोत्सव जैसा उनका अभियान देश के कोने-कोने में छुपी खेल प्रतिभाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. जिस तरह किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए स्वस्थ तन और मन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी तरह स्वस्थ तन मन के लिए खेलना आवश्यक है और मेरा प्रयास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दूरगामी परिणाम देने वाले अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं. गली-गली में छुपी हुई प्रतिभाओं को इन प्रतियोगिताओं में अवसर देकर दिल्ली और देश को कुछ अच्छे खिलाड़ी दें.

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि विगत वर्षों में मैंने प्रयास किया कि समाज की छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारा जाए और अभाव के चलते किसी प्रतिभा की सफलता में रुकावट ना आए. उसे दूर करने का प्रयास भी किया. कई उदीयमान खिलाड़ी अवसर न मिलने से तो कई संसाधनों के अभाव में अपनी प्रतिभा देश और दुनिया के सामने नहीं रख पाते हैं, लेकिन मैं प्रयास करूंगा कि बार-बार ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को सफल बनाने में योगदान करूं और खिलाड़ियों को कीर्तिमान स्थापित करने के लिए सर्वोच्च सहयोग करूं. तिवारी ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके खेल प्रतिभा में और निखार की कामना की.

ये भी पढे़ंः CM केजरीवाल बोले- हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने, जानें क्या है पूरा मामला

गोकुलपुर दबंग की टीम ने जीती मैचः क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गोकुलपुर दबंग की टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का करने का फैसला लिया और खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 195 रन बनाए और करावल नगर हीरोज टीम के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा. इसका पीछा करते हुए करावल नगर हीरोज की टीम 20 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 166 रन बनाए और गोकलपुर दबंग की टीम ने यह मैच जीतकर प्रतियोगिता में विजयी होने का गौरव प्राप्त किया. बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी अनुज कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया. विजेता को दो लाख इक्यावन हजार, उप विजेता को एक लाख इक्यावन हजार की पुरूस्कार राशि दी गई. मैन आप द सीरीज को टीवीएस मोटर साइकिल दी गयी.

ये भी पढे़ंः DC vs RR IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को 57 रनों से दी मात, चहल और बोल्ट चमके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.