नई दिल्ली : राजधानी के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल हरियाणा के हथिनी कुंज बैराज से आठ लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया था. जिसके बाद से यमुना का पानी दिल्ली के निचले इलाके में घुस गया था.
इसी कड़ी में गीता कॉलोनी स्थित गौशाला में भी यमुना का पानी घुस गया था. जिसके कारण वहां पर मौजूद गोवंश पानी में डूब गए थे.
'गौशाला में मौजूद थे 150 गोवंश'
गीता कॉलोनी गौशाला के केयरटेकर वरुण ने ईटीवी भारत को बताया कि जब गौशाला में यमुना का पानी प्रवेश किया, तब गौशाला में करीब डेढ़ सौ गोवंश मौजूद थे. जिसमें कुछ घायल गोवंश भी थे. उन्होंने बताया कि हमने अपने 10 साथियों के साथ मिलकर सभी गौवंशों को पानी से बाहर निकाल लिया है. उन्होंने बताया कि घायल गोवंश को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन जल्द ही सभी गौवंशों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.
बता दें कि गौशाला में खड़ा पानी का टैंकर पूरी तरह डूब चुका है, जिसे वीडियो में देखकर साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यमुना का पानी गौशाला के अंदर कितनी तबाही मचाई होगी. बता दें कि गीता कॉलोनी स्थित गौशाला में घायल पशुओं को रखा जाता है लेकिन यमुना के बढ़ते जलस्तर ने इन सबको बेघर कर दिया है.
जलस्तर 206.55 रिकॉर्ड किया गया
बता दें कि बुधवार दोपहर 12:00 बजे यमुना नदी का जलस्तर 206.55 रिकॉर्ड दर्ज किया गया है जबकि यमुना नदी के खतरे का निशान 205.33 मीटर है. इस समय यमुना खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है.