ETV Bharat / state

Alto कार के बराबर है इन जोड़ीदार बकरों की कीमत, आखिर क्या है वजह - ईटीवी

बकरीद से पहले बाजार में खास किस्म के बकरों का आना शुरू हो गया है. बकरीद से पहले बकरों की धूम

बकरीद से पहले बकरों की धूम etv bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:17 PM IST

नई दिल्ली: जैसे-जैसे बकरीद के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही बाजार में खास किस्म के बकरों का आना शुरू हो गया है. वेलकम इलाके में लगने वाले बकरा मंडी में इन दिनों दो बकरों की जोड़ी खासी चर्चा में है. दरअसल बकरों के शरीर पर पवित्र अल्लाह और मुहम्मद वाले बकरों की इस जोड़ी की कीमत चार लाख रुपये है. वेलकम बकरा मंडी में और भी कई खासियत वाले बकरे मौजूद हैं. जिनके मालिक इनकी कीमत आम बकरों से कहीं ज्यादा मांग रहे हैं. बकरीद के दिन करीब आते ही बाहर से अपने बकरे बेचने आने वाले कारोबारियों की संख्या में इजाफा होने लगा है. हर कारोबारी के पास 2, 4, 6 से लेकर दर्जनों संख्या में बकरे होते हैं.

बकरीद से पहले बकरों की धूम


बकरा कारोबारियों के लिए खास इंतजाम
स्थानीय पुलिस प्रशासन की निगरानी में सीलमपुर, जाफराबाद और वेलकम पीली मिट्टी पर बकरा कारोबारियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. अमन एकता कमेटी के चेयरमैन खालिद बाबा ने बताया कि दूर-दराज से आने वाले बकरा कारोबारियों के लिए वेलकम इलाके में खास इंतजाम किए गए हैं.

नई दिल्ली: जैसे-जैसे बकरीद के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही बाजार में खास किस्म के बकरों का आना शुरू हो गया है. वेलकम इलाके में लगने वाले बकरा मंडी में इन दिनों दो बकरों की जोड़ी खासी चर्चा में है. दरअसल बकरों के शरीर पर पवित्र अल्लाह और मुहम्मद वाले बकरों की इस जोड़ी की कीमत चार लाख रुपये है. वेलकम बकरा मंडी में और भी कई खासियत वाले बकरे मौजूद हैं. जिनके मालिक इनकी कीमत आम बकरों से कहीं ज्यादा मांग रहे हैं. बकरीद के दिन करीब आते ही बाहर से अपने बकरे बेचने आने वाले कारोबारियों की संख्या में इजाफा होने लगा है. हर कारोबारी के पास 2, 4, 6 से लेकर दर्जनों संख्या में बकरे होते हैं.

बकरीद से पहले बकरों की धूम


बकरा कारोबारियों के लिए खास इंतजाम
स्थानीय पुलिस प्रशासन की निगरानी में सीलमपुर, जाफराबाद और वेलकम पीली मिट्टी पर बकरा कारोबारियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. अमन एकता कमेटी के चेयरमैन खालिद बाबा ने बताया कि दूर-दराज से आने वाले बकरा कारोबारियों के लिए वेलकम इलाके में खास इंतजाम किए गए हैं.

Intro:जैसे जैसे बकरीद के दिन करीब आ रहे हैं वैसे ही बाजार में खास किस्म के बकरों का आना जाना शुरू हो गया है, वेलकम में लगने बकरा बाजार में इनदिनों दो बकरों की जोड़ी खासी चर्चा में है, दरअसल शरीर पर पवित्र अल्लाह मुहम्मद वाली बकरों की इस जोड़ी की कीमत चार लाख रुपए है, फिलहाल बकरों के विक्रेता को किसी सही खरीदार का बेसब्री से इंतजार है. इसके साथ ही वेलकम बकरा मार्केट में और भी कई खासियत वाले बकरे मौजूद हैं, जिनके मालिक इनकी कीमत आम बकरों से कहीं ज्यादा मांग रहे हैं.


Body:वेलकम पीली मिट्टी पर बकरों में खरीदार दिल्ली एनसीआर के लव दूर दराज के इलाकों से भी खरीदार आये हुए हैं. शुरुआती दिनों में जरूर इन बकरा कारीबरियों के लिए किए तरह का कोई इंतजाम वेलकम और जाफराबाद इलाके में नहीं था, लेकिन बकरीद के दिन करीब आते आते ही बाहर से अपने बकरे बेचने आने वाले कारोबारियों की संख्या में भी इजाफा होने लगा, हर कारोबारी के पास 2,4,6 से लेकर दर्जनों तक बकरे होते हैं, ऐसे में कारोबारी खुद के साथ साथ बकरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखते हैं.बकरे बेचने के बाद क्यों कि कारोबारी के पास शाम तक कैश भी होता है, ऐसे में उसे पूरी तरह से चौकन्ना रहने की जरूरत होती है.

बकरों के बाजार के चलते रोड नंबर 66 का एक हिस्सा पूरी तरह से बकरों के लिए बंद कर दिया गया है, बाहर मैन रोड पर पुलिस कर्मी बकरव वालों को रोड की तरफ न जाने की हिदायत देते हैं वहीं पुलिस कर्मी ट्रैफिक को भी ठीक दबंग से संचालन कारण में मदद करते हैं. इसके चलते कुछ समय के लिए इस क्षेत्र में यातायात थोड़ा स्लो जरूर हो जाता है, लेकिन पुलिस कर्मी की मौजूदगी से कुछ ही समय मे यातायात का संचालन सामान्य हो जाता है.


बकरा कारोबारियों के लिए खास इंतजाम
वैसे तो यमुनापार में बकरा कारोबारियों के लिए कोई खास जगह तय नहीं की गई है, उसके बावजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन की निगरानी में सीलमपुर, जाफराबाद और वेलकम पीली मिट्टी पर बकरा कारोबारियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. अमन एकता कमेटी के चेयरमैन खालिद बाबा ने बताया कि दूर दराज से आने वाले बकरा कारोबारियों के लिए वेलकम इलाके में खास कीं के इंतजाम किए गए हैं. कारोबारियों के अलावा बकरों के लिए भी पीने का पानी हो या फिर धूप और बरसात से बचने के लिए प्लास्टिक की तिरपाल लगाई गई हैं ताकि बारिश होने पर बकरों को किसी तरह का कोई नुकसान न हो.



Conclusion:बकरीद के दिन करीब आते आते बकरा बाजारों में इस तरह की खासियत वाले बकरों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, दरअसल दूरदराज के इलाकों में इस तरह की खासियत वाले बकरों की कीमत अधिक नहीं मिलने के चलते ही बकरा मालिक दिल्ली के बाजारों के रुख करते हैं ताकि उन्हें त्योहार से ओहले पहले उनके बकरे के अच्छे दाम मिल सकें.


बाईट 1
नफीस
बकरा विक्रेता

बाईट 2
खालिद बाबा
चेयरमैन, अमन एकता कमेटी

शरीर पर अल्लाह मुहम्मद वाले दो बकरे चार लाख की कीमत में बाजार में मौजूद हैं उनके विक्रेताओं से टिकटेक के साथ स्टोरी....
बाईट 1
मोमिन, गजरौला

बाईट 2
दिलशाद, गजरौला

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.