नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके स्थित जग प्रवेश अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अस्पताल के जनरेटर रूम में अचानक आग लग गई .सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाला जग प्रवेश अस्पताल क्षेत्र का एक बड़ा अस्पताल है. यहां काफी तादाद में मरीज इलाज के लिए आते हैं.
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 16 जुलाई को सुबह तकरीबन 9:00 बजे शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर की टीम को मौके पर भेजा गया. आग अस्पताल के जनरेटर रूम में लगी थी. जिसे कुछ ही मिनटों में काबू कर लिया गया.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप