ETV Bharat / state

शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश अस्पताल की 5वीं मंजिल पर लगी आग, 8 गाड़ियों ने पाया काबू, फायर ऑपरेटर घायल - शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश अस्पताल में लगी आग

यमुना पार के शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश अस्पताल की 5वीं मंजिल पर देर रात आग लग गई. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 8 गाड़ियां भेजी गई. करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना में एक फायर ऑपरेटर सुमित घायल हो गया. बाद में अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 7:29 AM IST

जगप्रवेश अस्पताल की 5वीं मंजिल में लगी आग

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ते ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है. कहीं शॉर्ट सर्किट तो कहीं लूज वायरिंग की वजह से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. इसी क्रम में उत्तरी पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश हॉस्पिटल में देर रात अचानक आग लग गई. जैसे ही आग की लपटें बाहर निकलने लगी, तुरंत फायर कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया. इस दौरान वहां पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

फायर डाइरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को सवा 12 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली 8 गाड़ियां भेजी गई. आग हॉस्पिटल के पांचवें फ्लोर की एसी, फॉल सीलिंग, मीटिंग रूम में लगी थी. 40 दमकलकर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी रही. डिवीजनल ऑफिसर राजेन्द्र अटवाल, असिस्टेंट डिवीजनल ऑफिसर दीपक हुड्डा, स्टेशन ऑफिसर फिरोज खान भी मौके पर पहुंच गए थे. फायर फाइटिंग के दौरान दिल्ली फायर सर्विस का एक फायर ऑपरेटर सुमित घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली हाईकोर्ट ने हनुमान मंदिर तोड़े जाने पर लगाई रोक, पुलिस से स्थिति रिपोर्ट जमा कराने को कहा

आग की घटना के दौरान हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अंकित भी मौजूद थे. लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अंदेशा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी, जो बाद में फॉल सीलिंग में फैल गई और फिर पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढ़ेंः नोएडा: 5 वर्षीय मासूम की इलाज के दौरान मौत, पड़ोसी ने अगवा कर किया था घायल

जगप्रवेश अस्पताल की 5वीं मंजिल में लगी आग

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ते ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है. कहीं शॉर्ट सर्किट तो कहीं लूज वायरिंग की वजह से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. इसी क्रम में उत्तरी पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश हॉस्पिटल में देर रात अचानक आग लग गई. जैसे ही आग की लपटें बाहर निकलने लगी, तुरंत फायर कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया. इस दौरान वहां पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

फायर डाइरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को सवा 12 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली 8 गाड़ियां भेजी गई. आग हॉस्पिटल के पांचवें फ्लोर की एसी, फॉल सीलिंग, मीटिंग रूम में लगी थी. 40 दमकलकर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी रही. डिवीजनल ऑफिसर राजेन्द्र अटवाल, असिस्टेंट डिवीजनल ऑफिसर दीपक हुड्डा, स्टेशन ऑफिसर फिरोज खान भी मौके पर पहुंच गए थे. फायर फाइटिंग के दौरान दिल्ली फायर सर्विस का एक फायर ऑपरेटर सुमित घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली हाईकोर्ट ने हनुमान मंदिर तोड़े जाने पर लगाई रोक, पुलिस से स्थिति रिपोर्ट जमा कराने को कहा

आग की घटना के दौरान हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अंकित भी मौजूद थे. लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अंदेशा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी, जो बाद में फॉल सीलिंग में फैल गई और फिर पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढ़ेंः नोएडा: 5 वर्षीय मासूम की इलाज के दौरान मौत, पड़ोसी ने अगवा कर किया था घायल

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.