नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला करावल नगर इलाके का है. यहां तीन दुकानों में भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार जिस दुकानों में आग लगी है उसमें अवैध रूप से पेट्रोल और गैस भरी जाती थी. मौके पर पहुंची फायर की 5 गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में दो लोगों कोघायल होने की सूचना हैं. स्थानीय पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर के अंतर्गत काली घटा रोड पर रात 9:00 बजे के करीब कई दुकानों में अचानक से आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर टीम ने दुकान से जले हुए दर्जनभर सिलेंडरों को निकाला. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Fire: कमला मार्किट के गोदाम में लगी भीषण आग, आग बुझाने का काम जोरों पर
फायर अधिकारियों कहना है कि करीब 9:00 बजे की आग लगने की कॉल मिली. फायर बिग्रेड की टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने मामले की जांच की. जांच में पाया कि दुकान में अवैध रूप से पेट्रोल बेचा जाता था. किसी ग्राहक ने सिगरेट पीकर वहीं गिरा दिया. जिसके चलते दुकान में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी किे कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक महिला और पुरुष घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबादः फैक्ट्री की 3 इकाइयों में लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू