ETV Bharat / state

रोमेश गुप्ता ने जाफराबाद EDMC स्कूल का किया दौरा, नई इमारत बनाने का दिया आदेश - रोमेश गुप्ता जाफराबाद प्राइमरी स्कूल दौरा

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा समिति के चेयरमैन ने झाफराबाद ईडीएमसी के प्राइमरी स्कूल का दौरा किया और स्कूल की जर्जर हालात को देखते हुए नई बिल्डिंग बनाने के निर्देश दिए.

East Delhi Municipal Corporation Education Committee Chairman visit jafrabad EDMC school
जाफराबाद प्राइमरी स्कूल
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 6:02 PM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति के चेयरमैन रोमेश गुप्ता ने जाफराबाद मेन रोड पर स्थित ईडीएमसी के प्राइमरी स्कूल का दौरा किया. रोमेश गुप्ता ने स्कूल की जर्जर इमारत को देखकर अफसरों के सामने नाराजगी जताई और जल्द से जल्द नई बिल्डिंग बनाने के आदेश दिए. इस दौरान चेयरमैन के साथ मौजपुर वार्ड की पार्षद रेशमा नदीम, आप नेता नदीम अहमद, स्कूल प्रिंसिपल और निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

रोमेश गुप्ता ने जाफराबाद ईडीएमसी स्कूल का किया दौरा

गौरतलब है कि यह जाफराबाद मेन रोड पर स्थित स्कूल ईडीएमसी के अंदर आता है, जहां पिछले साल क्लास में पढ़ रहे बच्चों पर छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया था. गनीमत रही थी कि उस समय कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था. दो छात्राओं को हल्की चोटें जरूर आई थी, उस समय भी निगम के अधियारियों ने स्कूल का दौरा किया था.

दरअसल एक दिन पहले ही शिक्षा समिति की बैठक में समिति की सदस्य रेशमा नदीम ने स्कूल का मुद्दा उठाया था. क्योंकि मामला बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा था ऐसे में चेयरमैन ने आज ही स्कूल का जायजा लेकर अधिकारियों को नई इमारत बनने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

'जर्जर हालत में स्कूल की बिल्डिंग'

दौरे पर मौजूद चेयरमैन को निगम पार्षद रेशमा नदीम ने बताया गया कि स्कूल की इस इमारत को बने करीब 29 साल हो चुके हैं और बिल्डिंग जर्जर हालात में है. उन्होंने कहा कि स्कूल का शायद ही कोई कमरा अच्छी हालत में हो. पिछले साल हुए हादसे के बाद इन दिनों यहां मरम्मत का काम चल रहा है.

'स्कूल परिसर से हटाया जाए ट्रांसफार्मर'

दौरे के दौरान स्कूल परिसर में रखा गया ट्रांसफार्मर भी दिखाया गया. दरअसल ट्रांसफार्मर रखे होने की वजह से स्कूल में जगह कम है और बच्चों को खेलने के लिए बड़ी जगह नहीं मिल पाती है. इसलिए चेयरमैन ने साथ में मौजूद अफसरों पर नाराजगी जताते हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द स्कूल परिसर से हटाने के निर्देश दिए.

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति के चेयरमैन रोमेश गुप्ता ने जाफराबाद मेन रोड पर स्थित ईडीएमसी के प्राइमरी स्कूल का दौरा किया. रोमेश गुप्ता ने स्कूल की जर्जर इमारत को देखकर अफसरों के सामने नाराजगी जताई और जल्द से जल्द नई बिल्डिंग बनाने के आदेश दिए. इस दौरान चेयरमैन के साथ मौजपुर वार्ड की पार्षद रेशमा नदीम, आप नेता नदीम अहमद, स्कूल प्रिंसिपल और निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

रोमेश गुप्ता ने जाफराबाद ईडीएमसी स्कूल का किया दौरा

गौरतलब है कि यह जाफराबाद मेन रोड पर स्थित स्कूल ईडीएमसी के अंदर आता है, जहां पिछले साल क्लास में पढ़ रहे बच्चों पर छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया था. गनीमत रही थी कि उस समय कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था. दो छात्राओं को हल्की चोटें जरूर आई थी, उस समय भी निगम के अधियारियों ने स्कूल का दौरा किया था.

दरअसल एक दिन पहले ही शिक्षा समिति की बैठक में समिति की सदस्य रेशमा नदीम ने स्कूल का मुद्दा उठाया था. क्योंकि मामला बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा था ऐसे में चेयरमैन ने आज ही स्कूल का जायजा लेकर अधिकारियों को नई इमारत बनने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

'जर्जर हालत में स्कूल की बिल्डिंग'

दौरे पर मौजूद चेयरमैन को निगम पार्षद रेशमा नदीम ने बताया गया कि स्कूल की इस इमारत को बने करीब 29 साल हो चुके हैं और बिल्डिंग जर्जर हालात में है. उन्होंने कहा कि स्कूल का शायद ही कोई कमरा अच्छी हालत में हो. पिछले साल हुए हादसे के बाद इन दिनों यहां मरम्मत का काम चल रहा है.

'स्कूल परिसर से हटाया जाए ट्रांसफार्मर'

दौरे के दौरान स्कूल परिसर में रखा गया ट्रांसफार्मर भी दिखाया गया. दरअसल ट्रांसफार्मर रखे होने की वजह से स्कूल में जगह कम है और बच्चों को खेलने के लिए बड़ी जगह नहीं मिल पाती है. इसलिए चेयरमैन ने साथ में मौजूद अफसरों पर नाराजगी जताते हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द स्कूल परिसर से हटाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.