नई दिल्ली: दीपावली के मौके पर लोग एक-दूसरे को उपहार स्वरूप कुछ ना कुछ भेंट दे कर दीपावली से सुखद शुरुआत करते हैं. इसी से जुड़ी खरीदारी को लेकर जब हमने उपहार के रूप में बिकने वाली सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सामानों के बारे में जानने की कोशिश की तो (Demand of wall clock) इस साल दीवार घड़ी की सबसे ज्यादा माँग देखने को मिली.
दिल्ली देहात के सबसे बड़े मार्केट नजफगढ़ के सोम बाजार में दीपावाली के मौके पर दुकानें और मार्केट बहुत ही सुंदर तरीके से सजे हुए हैं, जहां पहुंच कर खरीदारों को भी त्योहारी खरीदारी का सुखद एहसास हो रहा है. मार्केट में दिल्ली देहात के 56 गाँव से खरीदार यहाँ खरीदारी करने पहुंचते हैं. इस बार दीपावली के मौके पर दुकानदार और खरीदार दोनों ही काफी उत्साहित हैं.
नजफगढ़ मार्केट के दुकानदार ने बताया कि इस बार उपहार के रूप में दीवार घड़ियों की काफी माँग है और लोग बल्क में घड़ियों को खरीदकर ले जा रहे हैं. यहाँ से घड़ियाँ लोगों को सस्ती कीमत पर मिल जाती हैं और यह सभी के काम आने वाली चीज भी है, इसलिए लोग इस बार उपहार में घड़ी देना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा मिठाई-चॉकलेट के पैकेट्स आदि भी गिफ्ट के लिए खरीदे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: धनतेरस पर इस साल रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, 40 हजार करोड़ के व्यापार होने का अनुमान
पिछले दो साल कोरोना महामारी की वजह से हर किसी की कमाई पर काफी प्रभाव पड़ा था, लेकिन इस बार स्थिति बेहतर होने के बाद एक बार फिर से पूरे उत्साह से लोग दीपवाली का पर्व मना रहे हैं और महँगाई के इस दौर में लोग सस्ती और उपयोगी चीजों को उपहार के रूप में देख रहे हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप