नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थक और विरोधियों के बीच सोमवार को हुई हिंसा में सैकड़ों लोग घायल हुए. जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक इस हिंसा में 19 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 135 से ज्यादा लोग घायल हैं. जीटीबी अस्पताल में भी कई लोगों को भर्ती कराया गया है जिन का इलाज जारी है.
ईटीवी भारत से घायलों ने की बातचीत
इस हिंसा में बुरी तरह घायल हुए लोग जीटीबी अस्पताल परिसर में अपने परिजनों का इंतजार कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सोमवार को जब वह किसी काम से भजनपुरा गए थे तो वहां पर कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और बुरी तरह लाठी-डंडों से मारा, जिससे दोनों को काफी चोटें आई हैं.
'नहीं मिल पा रहे हैं परिजनों से'
हालांकि अस्पताल द्वारा उन्हें उपचार दे दिया गया है लेकिन वह अभी तक अपने परिजनों से मुलाकात नहीं कर पाए हैं. एक घायल का कहना था कि परिजन अस्पताल नहीं आ पा रहे हैं क्योंकि आने जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में परिजन कह रहे हैं कि आप अस्पताल में ही इंतजार कीजिए.
आधार कार्ड चेक करने लगे
वहीं दूसरे पीड़ित घायल शख्स का कहना था कि उनके चार बच्चे हैं और वह मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं. उनका कहना था कि कुछ लोगों ने भजनपुरा में उन्हें घेर लिया था और बहुत मारा. जिससे उनके कान और सर पर गहरी चोटें आई हैं. यहां तक कि उनका हाथ भी टूट गया है. एक घायल का कहना था कि कुछ लोगों ने जब उन्हें घेरा तो वह उनसे उनका नाम पूछने लगे. उनका आधार कार्ड चेक करने लगे.