नई दिल्ली: राजधानी के वीवीआईपी इलाकों में से एक सिविल लाइन इलाके में पीएम मोदी की भतीजी के साथ लूटपाट की घटना ने दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्नेचर पीएम मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी का पर्स लूटकर भाग गए. हैरानी की बात ये है कि इस जगह पर अक्सर लूट पाट होती रहती है. पहले भी कई घटनाएं होती रही है.
महकमे में मचा हडकंप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी से हुई लूट की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस के महकमे में भी हड़कंप मच गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सिविल लाइन इलाके में गुजराती भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन अमृतसर से आकर रुकी थी. आज सुबह जब दमयंती बेन गुजरात भवन से बाहर जाने के लिए निकली तभी स्कूटी पर सवार दो स्नेचर आये और उनका पर्स छीन कर भाग गए. दमयंती बेन ने बताया कि उनके पास में दो मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान था. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
इलाके के लोगों से बातचीत
जब इस बारे में स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि आज सुबह जिसके साथ घटना हुई उसके बारे में तो पता नहीं कौन है, लेकिन आम लोगों के साथ यहां पर आए दिन स्नेचिंग की घटना होती रहती है. ये वीवीआईपी इलाका है यहां पर कई बड़े नामी स्कूल हैं और पास में ही दिल्ली के उपराज्यपाल का निवास भी है. गुजरात भवन से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का घर भी है, जबकि इलाके में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं लेकिन उसके बावजूद भी चोरों और लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो किसी के साथ भी लूट कर आसानी से फरार हो जाते हैं. अगर कोई उनका विरोध करता है तो उनके साथ मारपीट तक भी करते हैं.
फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ हुई लूट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.