नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों का शिकार हुए पीड़ितों की मदद के लिए दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सामने आई है. कमेटी की तरफ से पीड़ित परिवार के लिए भोजन, दवा सहित जरूरी सामान की व्यवस्था की जा रही है.
शाहदरा जिला मुख्यालय में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और डीएम शाहदरा, डीएम नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रेसिडेंट मनजिंदर सिंह सिरसा की मौजूदगी में 10 हजार लोगों का खाना उत्तर पूर्वी दिल्ली के लिए भेजा गया.
'बड़े स्तर पर मदद की जरूरत'
इस मौके पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा-
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से बुधवार से दंगा पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों के लिए खाने-पीने और दवा की व्यवस्था की गई है. बड़े स्तर पर पीड़ितों को राहत पहुंचाने की जरूरत है. पीड़ित परिवार दहशत की वजह से भूखे-प्यासे घरों में बंद हैं.
पीड़ितों की मदद का दावा
इस मौके पर शाहदरा डीएम संजीव कुमार ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि
कमेटी की तरफ से काफी मदद की जा रही है. जिला प्रशासन की तरफ से भी पीड़ितों को राहत पहुंचाई जा रही है.