नई दिल्ली: नए साल के जश्न और 26 जनवरी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी जिले में दिल्ली पुलिस ने एक मॉक ड्रिल कर आतंकवाद से लड़ने की अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित किया. थाना प्रीत विहार इलाके के निर्माण विहार स्थित विकास मार्ग V3S मॉल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों के साथ कई विभागों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
मॉक ड्रिल आयोजन के दौरान पूर्वी दिल्ली के V3S मॉल में तीन आतंकवादी घुसने की जानकारी थाना प्रीत विहार को प्राप्त हुई थी. 12:53 बजे पीसीआर कॉल पुलिस को मिली. पीसीआर कॉल प्राप्त होते ही पुलिस टीम करीब 1:00 बजे मौके पर पहुंची. पुलिस ने मॉल को चारों तरफ से घेर लिया. दिल्ली पुलिस के कमांडो ने ट्रेनिंग के दौरान कुछ ही समय के अंदर मॉल में घुसे तीनों आतंकवादियों को घेराबंदी कर अपने काबू में कर लिया.
बता दें, मॉक ड्रिल का उद्देश्य यही था कि अगर कोई अनहोनी होती है तो उस पर काबू कैसे पाया जा सकता है. अगर आतंकवादी किसी घटना को अंजाम देते हैं, तो किस तरह से दिल्ली पुलिस इस पर कंट्रोल पाती है. इस मॉक ड्रिल में दिल्ली पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता, स्वत टीम, डॉग स्क्वाड, क्राइम टीम, कैट एंबुलेंस की टीम भी शामिल हुई.
गौरतलब है कि सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस की तरफ से किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि से मुकाबला करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन समय-समय पर किया जाता है.