नई दिल्ली : स्वरूप नगर के वार्ड नंबर 19 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रत्याशी के खिलाफ स्वरूप नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. प्रत्याशी की पहचान जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी के रूप में हुई है. नशे की हालत में उनका पिस्टल लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने संज्ञान लिया है.
वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि यह एक कमरे में शूट किया गया है, जहां पार्टी चल रही थी और पार्टी में मौजूद शख्स ही मोबाइल से वीडियो बना रहा है. क्योंकि जोगेंद्र सिंह एक बार वीडियो बनाने वाले की तरफ भी पिस्टल तानते हुए दिखाई दे रहे हैं और नशे में डांस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा- दाऊद इब्राहिम से प्रेरित हैं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के गैंगस्टर
वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी ट्वीट किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति डांस करते हुए असलहा लहरा रहा है. पीले रंग की टीशर्ट पहने आरोपी जोगेंद्र डांस करते दिख रहे हैं. आरोपी जेब से पिस्टल निकालकर लहरा रहा था, जिसके कारण पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है. जांच की तो सामने आया कि आरोपी एमसीडी चुनाव में एक राजनीतिक दल का प्रत्याशी है. पुलिस ने उचित धाराओं में थाना स्वरूप नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
-
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें एक व्यक्ति डांस करते हुए असलहा लहरा रहा है का संज्ञान लिया गया है। आरोपी MCD चुनावो में एक राजनीतिक दल का प्रत्याशी है। उचित धाराओं में थाना स्वरूप नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है।@PIB_India@ANI@PTI_News
— Delhi Police (@DelhiPolice) November 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें एक व्यक्ति डांस करते हुए असलहा लहरा रहा है का संज्ञान लिया गया है। आरोपी MCD चुनावो में एक राजनीतिक दल का प्रत्याशी है। उचित धाराओं में थाना स्वरूप नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है।@PIB_India@ANI@PTI_News
— Delhi Police (@DelhiPolice) November 30, 2022सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें एक व्यक्ति डांस करते हुए असलहा लहरा रहा है का संज्ञान लिया गया है। आरोपी MCD चुनावो में एक राजनीतिक दल का प्रत्याशी है। उचित धाराओं में थाना स्वरूप नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है।@PIB_India@ANI@PTI_News
— Delhi Police (@DelhiPolice) November 30, 2022
ये भी पढ़ें : केजरीवाल का ऐलान- RWA को देंगे मिनी पार्षद का दर्जा, BJP से कहा- वीडियो में रिंकिया के पापा गाना डालें