नई दिल्लीः भारत में पैर पसार रहे कोरोना वायरस के प्रकोप से देश के अधिकतर हिस्सो में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में भारी संख्या में लोग दिल्ली से पलायन कर अपने-अपने घरों को जाने में लगे हुए हैं. पिछले दो दिनों से दिल्ली की सड़कों पर ऐसे लोगों के नजारे ने हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया है.
हर कोई चिंता जता रहा है कि आखिर कैसे इन लोगों को एक जगह पर रोका जा सके. केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिले दिशा-निर्देशों के बाद दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए. वहां से सिर्फ जरूरी काम से निकले लोगों को ही पहचान पत्र देखकर बॉर्डर क्रॉस करने की इजाजत दी जा रही है.
दिल्ली के सभी बॉर्डर पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सटे भोपुरा बॉर्डर का जायजा लेने स्वयं दिल्ली पुलिस कमिश्नर पुलिस एसएन श्रीवास्तव पुहंचे. कमिश्नर साथ स्पेशल सीपी, डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या, नंदनगरी एसीपी संदीप गुप्ता, एसएचओ अनिल कुमार भी मौजूद रहे.
इस दौरान यह सुनिश्चित किया कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें और कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. सिर्फ जरूरी सर्विस और खाने पीने का समान लेने ही लोग बाहर जाएं. अब देखना यह होगा कि आखिर पुलिस की सख्ती लॉकडाउन को पूरी तरह से लागू करने में किस हद तक कारगर साबित होती है.