ETV Bharat / state

दिल्ली पीसीआर ने ढूंढ निकाला जाफराबाद से खोया दिव्यांग बच्चा, पिता ने कहा शुक्रिया

दिल्ली पीसीआर स्टाफ ने खोए हुए दिव्यांग बच्चे को ढूंढ निकाला. बच्चे की उम्र करीब 8 साल बताई जा रही है. पीसीआर स्टाफ ने जाफराबाद पुलिस की मौजूदगी में बच्चे को उसके पिता को सौंपा.

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:34 PM IST

Delhi PCR news
दिल्ली पीसीआर

नई दिल्ली: दिल्ली पीसीआर स्टाफ ने खोए हुए दिव्यांग बच्चे को उसके पिता से मिलवाया. बच्चे की उम्र करीब 8 साल बताई जा रही है. ये परिवार दिल्ली के जाफराबाद का रहने वाला है.

दिल्ली पीसीआर ने ढूंढ निकाला जाफराबाद से खोया दिव्यांग बच्चा

पीसीआर के डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार हेड कांस्टेबल सूरजभान और कांस्टेबल मोहन को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली थी. बताया गया था कि एक 8 वर्ष का दिव्यांग बच्चा कनिजा वाली मस्जिद के पास से खो गया है.

सूचना मिलते ही पीसीआर स्टाफ मौके पर पहुंचा. टीम ने तुरंत बच्चे के पिता को पीसीआर वैन में बैठाकर बच्चे की तलाश आसपास के इलाकों में शुरू कर दी. पीए सिस्टम के जरिए अनाउंसमेंट भी कर दी गई. स्थानीय लोगों को बच्चे के खोने की सूचना दे दी गई.

तलाश कर रहा पीसीआर स्टाफ जब गोंडा चौक पहुंचा तो बच्चे के पिता ने देखा कि उनका बेटा फुटपाथ पर बैठकर रो रहा है. वो अपने घर से करीब 2.5 किलोमीटर दूर आ गया था. बच्चे को रोता देख तुरंत बच्चे के पिता और पीसीआर स्टाफ बच्चे के पास पहुंचे, जहां बच्चे ने अपने पिता को देखते ही उन्हें पहचान लिया.

बच्चे को ढूंढने के बाद पीसीआर स्टाफ ने जाफराबाद पुलिस की मौजूदगी में बच्चे को उसके पिता को सौंपा.

नई दिल्ली: दिल्ली पीसीआर स्टाफ ने खोए हुए दिव्यांग बच्चे को उसके पिता से मिलवाया. बच्चे की उम्र करीब 8 साल बताई जा रही है. ये परिवार दिल्ली के जाफराबाद का रहने वाला है.

दिल्ली पीसीआर ने ढूंढ निकाला जाफराबाद से खोया दिव्यांग बच्चा

पीसीआर के डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार हेड कांस्टेबल सूरजभान और कांस्टेबल मोहन को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली थी. बताया गया था कि एक 8 वर्ष का दिव्यांग बच्चा कनिजा वाली मस्जिद के पास से खो गया है.

सूचना मिलते ही पीसीआर स्टाफ मौके पर पहुंचा. टीम ने तुरंत बच्चे के पिता को पीसीआर वैन में बैठाकर बच्चे की तलाश आसपास के इलाकों में शुरू कर दी. पीए सिस्टम के जरिए अनाउंसमेंट भी कर दी गई. स्थानीय लोगों को बच्चे के खोने की सूचना दे दी गई.

तलाश कर रहा पीसीआर स्टाफ जब गोंडा चौक पहुंचा तो बच्चे के पिता ने देखा कि उनका बेटा फुटपाथ पर बैठकर रो रहा है. वो अपने घर से करीब 2.5 किलोमीटर दूर आ गया था. बच्चे को रोता देख तुरंत बच्चे के पिता और पीसीआर स्टाफ बच्चे के पास पहुंचे, जहां बच्चे ने अपने पिता को देखते ही उन्हें पहचान लिया.

बच्चे को ढूंढने के बाद पीसीआर स्टाफ ने जाफराबाद पुलिस की मौजूदगी में बच्चे को उसके पिता को सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.