ETV Bharat / state

दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2019: रोप स्किपिंग का हुआ आयोजन, 400 बच्चों ने लिया हिस्सा - Delhi olympic games started with rope skipping

दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन ने दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2019 का रोप स्किपिंग प्रतियोगिता के साथ आयोजन किया. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इसको आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया.

Delhi olympic games started with rope skipping
दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2019
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 10:51 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2019 की शुरुआत गुरुवार को रोप स्किपिंग प्रतियोगिता के साथ हुई. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें बैगपाइपर बैंड के जरिये देशभक्ति की धुनें भी प्रस्तुत की गईं.


दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप वत्स, डीएवी मैनजेमेंट कमेटी के खेल निदेशक जे पी शूर, सचिव संजीव शर्मा, रोप स्किंपिग प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष निर्देश शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार और सचिव अशोक कुमार निर्भय ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

Delhi olympic games started with rope skipping
दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2019


'रोप स्किपिंग है आसान और बेहतर व्यायाम'
इस मौके पर कुलदीप वत्स ने कहा कि रोप स्किपिंग के जरिए खिलाड़ियों को ऊर्जा मिलती हैं. साथ ही उनका मानसिक संतुलन भी बना रहता है. उन्होंने कहा कि रस्‍सी कूदना सबसे आसान और बेहतर व्‍यायाम माना जाता है, क्‍योंकि कुछ ही मिनटों में इसके जरिये पूरे शरीर का व्‍यायाम होता है. हम चाहते हैं कि बच्चे देशभर में अपना नाम इस खेल के माध्यम से रोशन करें.


वजन घटाना है रोप स्किपिंग से आसान
रोप स्किपिंग प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निर्देश शर्मा ने कहा कि अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो रोप स्किपिंग इसका सबसे अच्छा उपाय है. इतना ही नहीं, रस्‍सी कूदने से दिल भी स्‍वस्‍थ रहता है जिसके कारण दिल तेजी से धड़कता है और ऑक्सीजन अधिक मात्रा में फेफड़ों में जाती हैं व पूरे शरीर में रक्त का संचार तीव्र गति से होता है. इससे शरीर का तनाव कम होता है.


बच्चों को मिले खेल में कई पदक
इस प्रतियोगिता में 400 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया. रोप स्किपिंग में आलग-अलग आयु वर्ग के मुकाबले रखे गए, जिसमें बहुत से खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते. आपको बता दें कि 11 साल की आयु वर्ग के बालिका मुकाबले में फ्रंट से बैक रोप इवेंट में द्वारका के बाल भारती पब्लिक स्कूल की जून और जस्मिथा ने स्वर्ण, द्वारका के माउंट कार्मल की अदिति और सान्वी ने रजत, आईडल पब्लिक स्कूल की आकांक्षा और तनिष्क ने कांस्य पदक जीते हैं, जबकि अन्य बच्चों ने विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबले जीते हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2019 की शुरुआत गुरुवार को रोप स्किपिंग प्रतियोगिता के साथ हुई. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें बैगपाइपर बैंड के जरिये देशभक्ति की धुनें भी प्रस्तुत की गईं.


दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप वत्स, डीएवी मैनजेमेंट कमेटी के खेल निदेशक जे पी शूर, सचिव संजीव शर्मा, रोप स्किंपिग प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष निर्देश शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार और सचिव अशोक कुमार निर्भय ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

Delhi olympic games started with rope skipping
दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2019


'रोप स्किपिंग है आसान और बेहतर व्यायाम'
इस मौके पर कुलदीप वत्स ने कहा कि रोप स्किपिंग के जरिए खिलाड़ियों को ऊर्जा मिलती हैं. साथ ही उनका मानसिक संतुलन भी बना रहता है. उन्होंने कहा कि रस्‍सी कूदना सबसे आसान और बेहतर व्‍यायाम माना जाता है, क्‍योंकि कुछ ही मिनटों में इसके जरिये पूरे शरीर का व्‍यायाम होता है. हम चाहते हैं कि बच्चे देशभर में अपना नाम इस खेल के माध्यम से रोशन करें.


वजन घटाना है रोप स्किपिंग से आसान
रोप स्किपिंग प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निर्देश शर्मा ने कहा कि अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो रोप स्किपिंग इसका सबसे अच्छा उपाय है. इतना ही नहीं, रस्‍सी कूदने से दिल भी स्‍वस्‍थ रहता है जिसके कारण दिल तेजी से धड़कता है और ऑक्सीजन अधिक मात्रा में फेफड़ों में जाती हैं व पूरे शरीर में रक्त का संचार तीव्र गति से होता है. इससे शरीर का तनाव कम होता है.


बच्चों को मिले खेल में कई पदक
इस प्रतियोगिता में 400 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया. रोप स्किपिंग में आलग-अलग आयु वर्ग के मुकाबले रखे गए, जिसमें बहुत से खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते. आपको बता दें कि 11 साल की आयु वर्ग के बालिका मुकाबले में फ्रंट से बैक रोप इवेंट में द्वारका के बाल भारती पब्लिक स्कूल की जून और जस्मिथा ने स्वर्ण, द्वारका के माउंट कार्मल की अदिति और सान्वी ने रजत, आईडल पब्लिक स्कूल की आकांक्षा और तनिष्क ने कांस्य पदक जीते हैं, जबकि अन्य बच्चों ने विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबले जीते हैं.

Intro:रोप स्किपिंग प्रतियोगिता के जरिये बृहस्पतिवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली ओलंपिक्स गेम 2019 का आगाज किया गया। इस दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बैगपाइपर बैंड के जरिये देशभक्ति की धुनें भी प्रस्तुत की गईं।
Body: 

रस्‍सी कूदना सबसे आसान और बेहतर व्‍यायाम, रोप स्किपिंग में बच्चों ने जीते पदक

 -दिल्ली ओलंपिक्स गेम 2019  रोप स्किपिंग प्रतियोगिता आयोजित

नई दिल्ली।
रोप स्किपिंग प्रतियोगिता के जरिये बृहस्पतिवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली ओलंपिक्स गेम 2019 का आगाज किया गया। इस दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बैगपाइपर बैंड के जरिये देशभक्ति की धुनें भी प्रस्तुत की गईं।

दिल्ली राज्य ओलम्पिक रोप स्किपिंग प्रतियोगिता का उदघाटन दिल्ली ओलम्पिक एसोसिएशन (रजि.) के अध्यक्ष कुलदीप वत्स एंव डी ए वी मैनजेमेंट कमेटी के खेल निदेशक जे पी शूर, रोप स्किपिंग प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष व सचिव अशोक कुमार निर्भय ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर कुलदीप वत्स ने कहा कि रोप स्किपिंग का यह खेल बहुत अच्छा है। इसके जरिये खिलाड़ियों को ऊर्जा और स्फूर्ति के साथ साथ मानसिक संतुलन बनाये रखने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि रस्‍सी कूदना सबसे आसान और बेहतर व्‍यायाम माना जाता है, क्‍योंकि कुछ ही मिनटों में इसके जरिये पूरे शरीर का व्‍यायाम होता है। हम चाहते हैं की बच्चे देशभर में अपना नाम इस खेल के माध्यम से रोशन करें।

इस मौके पर दिल्ली ओलंपिक्स खेल -2019 रोप स्किपिंग प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निर्देश शर्मा ने कहा कि अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो रोप स्किपिंग कीजिये। रस्‍सी कूदने की खास बात यह है कि इसे कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं। रस्‍सी कूदने से दिल भी स्‍वस्‍थ रहता है। इसके कारण दिल तेजी से धड़कता है जिसके फलस्वरूप आक्सीजन अधिक मात्रा में फेफड़ों में जाती हैं व पूरे शरीर में रक्त का संचार तीव्र गति से होता है। इससे शरीर का तनाव कम होता है।

रोप स्किपिंग खेल आयोजन सचिव निर्भय ने बताया कि दिल्ली ओलंपिक्स खेल -2019 रोप स्किपिंग प्रतियोगिता के बच्चों में  11 वर्ष आयु वर्ग के बालिका मुकाबले में फ्रंट से बैक रोप इवेंट में बाल भारती पब्लिक स्कूल द्वारका कि जून व जस्मिथा ने स्वर्ण,मांउंट कार्मल द्वारका की अदिति व सान्वी ने रजत,आईडल पब्लिक स्कूल की आकांक्षा व तनिष्क ने कांस्य पदक जीते हैं, जबकि अन्य बच्चों ने विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबले जीते हैं। इस प्रतियोगिता में कुछ 400 से अधिक खिलाडियों ने हिस्सा लिया। Conclusion:रोप स्किपिंग खेल आयोजन सचिव निर्भय ने बताया कि दिल्ली ओलंपिक्स खेल -2019 रोप स्किपिंग प्रतियोगिता के बच्चों में  11 वर्ष आयु वर्ग के बालिका मुकाबले में फ्रंट से बैक रोप इवेंट में बाल भारती पब्लिक स्कूल द्वारका कि जून व जस्मिथा ने स्वर्ण,मांउंट कार्मल द्वारका की अदिति व सान्वी ने रजत,आईडल पब्लिक स्कूल की आकांक्षा व तनिष्क ने कांस्य पदक जीते हैं, जबकि अन्य बच्चों ने विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबले जीते हैं। इस प्रतियोगिता में कुछ 400 से अधिक खिलाडियों ने हिस्सा लिया। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.