नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय जब से अपने पद पर आसीन हुई हैं तभी से नगर निगम के विभागों का दौरा कर उनका निरीक्षण कर रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल स्वामी दयानंद अस्पताल का मेयर शैली ओबरॉय ने निरीक्षण किया. इस मौके डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहें. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अंदर काफी खामियां दिखाई दी, जिनको मेयर ने जल्द ही ठीक कराने के आदेश निगम अधिकारियों को दिए.
मेयर शैली ओबरॉय जब जच्चा-बच्चा वार्ड का निरीक्षण करने पहुंची तो उन्होंने सबसे पहले मरीजों के परिजनों से बातचीत की. मरीजों के परिजनों ने शैली ओबरॉय को अस्पताल स्टाफ की काफी समस्याओं से अवगत कराया. मरीजों के परिजनों ने अस्पताल के गार्डों पर पैसे लेने का आरोप लगाया और सफाई व्यवस्था में मरीजों के परिजनों को बैठने की सुविधा ना होने के भी आरोप लगाए. निरीक्षण के बाद शैली ओबरॉय ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों को सुधारना उनकी प्राथमिकताओ में शामिल है. अस्पतालों की हालत जानने के लिए वह खुद निगम अस्पतालों का निरीक्षण कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Kejriwal Calls Meeting: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद CM केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में बुलाई अहम बैठक
साथ ही जच्चा-बच्चा वार्ड के बाहर मरीजों के परिजन जिस टीन शेड के नीचे बैठते हैं उसकी हालत जर्जर हो चुकी है. इसके बारे में भी मेयर ओबरॉय को अवगत कराया गया. मेयर शैली ओबरॉय मरीजों के परिजनों की सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और निगम के अधिकारियों को फटकार भी लगाई कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाए. वहीं स्वामी दयानंद अस्पताल की एमएस रजनी खेडवाल ने इन सभी समस्याओं को जल्द ठीक कराने का भरोसा दिया.
इसे भी पढ़ें: 'Supreme' victory of Kejriwal: केजरीवाल बोले- जनता के काम रोकने वाले अफसरों को भुगतना होगा