ETV Bharat / state

भाजपा को कोई हरा सकता है तो वह केजरीवाल हैं: मनीष सिसोदिया - दिल्ली सीलमपुर विधानसभा चौहान बांगर की खबर

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें कांग्रेस के 21 सालों का नाकारा शासन याद है, इसीलिए जनता झाड़ू का बटन दबाएगी. कांग्रेस पार्टी भाजपा को जिताने वाली पार्टी है, अगर भाजपा को कोई हरा सकता है तो वह केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है.

Manish Sisodia addresses public meeting in Chauhan Bangar
जनसभा
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 11:50 AM IST

नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर में आप प्रत्याशी हाजी इशराक खान के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच आया हूं, आगे कुछ दिनों में और भी कई लोग आपके पास आएंगे, उनसे यह सवाल पूछना कि तुम कह रहे हो कि अब करा दोगे, 21 साल मौका दिया था किया क्यों नहीं.

मनीष सिसोदिया ने चौहान बांगर में जनसभा को संबोधित किया

उन्होंने कहा कि अगर हाजी इशराक पांच साल एमएलए रहकर इतने काम करा सकते हैं तो कांग्रेस वालों 21 साल कहां भेड़ चराने चले गए थे, काम क्यों नहीं किया था. अब याद आ रही है काम की, जब जनता ने तुम्हे जीरो बटे अंडा दे दिया. चौहान बांगर की जनता ने तुम्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब कहते घूम रहे हो काम करा दूंगा. काम तो जब करना चाहिए था, जब जनता ने तुम्हे 21 साल सर आंखों पर बैठाया था. तब तुमने हमारे बच्चों के लिए स्कूल क्यों नहीं खुलवाए, यहां के लोगों के लिए अस्पतालों में जगह क्यों नहीं बनवाई थी.

इलाके में डबल एमएलए की सरकार चलेगी
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस को याद दिलाने के लिए कि हमें तुम्हारा 21साल का नाकारा शासन याद है और इसलिए झाड़ू का बटन दबाएं. इस इलाके में डबल एमएलए की सरकार चलेगी. उन्होंने कहा कि देश में पहला राज्य है जहां जनता काम पर वोट करती है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब केवल और केवल भाजपा को जिताने वाली पार्टी बन गई है.

सिसोदिया ने पूर्व विधायक एवं चौहान बांगर से प्रत्याशी हाजी इशराक की तारीफ की की. कहा कि एमएलए रहते हुए उन्होंने इतने काम करवा दिए, चौहान बांगर के कामों के लिए वह जब भी मेरे पास आते थे जब काम कराने के लिए धरना तक दे देते थे. अब तो आपके पास दो दो विधायक हो जाएंगे.

गरीब को घर पर राशन पहुंचाया जाएगा

अब्दुल रहमान पहले ही काम करा रहे हैं अब तो दिल्ली सरकार पहली ऐसी सरकार बन गई है जो इतने बड़े स्तर पर डोर स्टेप लेकर आई है अब किसी को एसडीएम के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है. जल्द ही इमरान हुसैन राशन की होम डिलीवरी शुरू करने जा रहे हैं. जैसे अमीर लोग ऑर्डर कर पिज्जा मंगवाते हैं, इसी तरह सरकार आपके घर राशन की डिलीवरी करेगी. गरीब को घर पर राशन पहुंचाया जाएगा.

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं
सभा में लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. कभी मस्जिद के नाम पर तो कभी मंदिर के नाम पर, आपको चौहान बांगर की जनता ने 21 साल दिए थे, आपने क्या काम किया.

आपकी गली में तो सीवर और पानी की लाइन तक हाजी इशराक ने डलवाई थी, जो आप 21साल में नहीं डलवा पाए थे.आप आखिर किस मुंह से वोट मांगने आए हैं. उन्होंने लोगों से पूछा कि टेंट वाला स्कूल देखा था आपने जो टेंट में चलता था, छह बाल पहले हाजी इशराक ने यहां काम कराया और आज यह स्कूल देखिए.

ये भी पढ़ें:-कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध गैर-जरूरी : श्रीधरन


हाजी इशराक के समर्थन में वोट देने की अपील की
इस दौरान पूर्व विधायक एवं प्रत्याशी हाजी इशराक खान ने भी जनता से अपने कामों का हवाला देने हुए वोट डालने की अपील की. विधायक अब्दुल रहमान ने भी हाजी इशराक खान के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की.यह जनसभा ऋषि कर्दम मार्ग पर रूबी होटल के सामने वाले रोड पर हाजी शानू की तरफ से किया गया था.

नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर में आप प्रत्याशी हाजी इशराक खान के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच आया हूं, आगे कुछ दिनों में और भी कई लोग आपके पास आएंगे, उनसे यह सवाल पूछना कि तुम कह रहे हो कि अब करा दोगे, 21 साल मौका दिया था किया क्यों नहीं.

मनीष सिसोदिया ने चौहान बांगर में जनसभा को संबोधित किया

उन्होंने कहा कि अगर हाजी इशराक पांच साल एमएलए रहकर इतने काम करा सकते हैं तो कांग्रेस वालों 21 साल कहां भेड़ चराने चले गए थे, काम क्यों नहीं किया था. अब याद आ रही है काम की, जब जनता ने तुम्हे जीरो बटे अंडा दे दिया. चौहान बांगर की जनता ने तुम्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब कहते घूम रहे हो काम करा दूंगा. काम तो जब करना चाहिए था, जब जनता ने तुम्हे 21 साल सर आंखों पर बैठाया था. तब तुमने हमारे बच्चों के लिए स्कूल क्यों नहीं खुलवाए, यहां के लोगों के लिए अस्पतालों में जगह क्यों नहीं बनवाई थी.

इलाके में डबल एमएलए की सरकार चलेगी
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस को याद दिलाने के लिए कि हमें तुम्हारा 21साल का नाकारा शासन याद है और इसलिए झाड़ू का बटन दबाएं. इस इलाके में डबल एमएलए की सरकार चलेगी. उन्होंने कहा कि देश में पहला राज्य है जहां जनता काम पर वोट करती है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब केवल और केवल भाजपा को जिताने वाली पार्टी बन गई है.

सिसोदिया ने पूर्व विधायक एवं चौहान बांगर से प्रत्याशी हाजी इशराक की तारीफ की की. कहा कि एमएलए रहते हुए उन्होंने इतने काम करवा दिए, चौहान बांगर के कामों के लिए वह जब भी मेरे पास आते थे जब काम कराने के लिए धरना तक दे देते थे. अब तो आपके पास दो दो विधायक हो जाएंगे.

गरीब को घर पर राशन पहुंचाया जाएगा

अब्दुल रहमान पहले ही काम करा रहे हैं अब तो दिल्ली सरकार पहली ऐसी सरकार बन गई है जो इतने बड़े स्तर पर डोर स्टेप लेकर आई है अब किसी को एसडीएम के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है. जल्द ही इमरान हुसैन राशन की होम डिलीवरी शुरू करने जा रहे हैं. जैसे अमीर लोग ऑर्डर कर पिज्जा मंगवाते हैं, इसी तरह सरकार आपके घर राशन की डिलीवरी करेगी. गरीब को घर पर राशन पहुंचाया जाएगा.

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं
सभा में लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. कभी मस्जिद के नाम पर तो कभी मंदिर के नाम पर, आपको चौहान बांगर की जनता ने 21 साल दिए थे, आपने क्या काम किया.

आपकी गली में तो सीवर और पानी की लाइन तक हाजी इशराक ने डलवाई थी, जो आप 21साल में नहीं डलवा पाए थे.आप आखिर किस मुंह से वोट मांगने आए हैं. उन्होंने लोगों से पूछा कि टेंट वाला स्कूल देखा था आपने जो टेंट में चलता था, छह बाल पहले हाजी इशराक ने यहां काम कराया और आज यह स्कूल देखिए.

ये भी पढ़ें:-कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध गैर-जरूरी : श्रीधरन


हाजी इशराक के समर्थन में वोट देने की अपील की
इस दौरान पूर्व विधायक एवं प्रत्याशी हाजी इशराक खान ने भी जनता से अपने कामों का हवाला देने हुए वोट डालने की अपील की. विधायक अब्दुल रहमान ने भी हाजी इशराक खान के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की.यह जनसभा ऋषि कर्दम मार्ग पर रूबी होटल के सामने वाले रोड पर हाजी शानू की तरफ से किया गया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.