नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा में पीड़ितों की मदद के लिए प्रदेश बीजेपी के नेता भी आगे आए हैं. पिछले दिनों प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हिंसा प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राहत कमेटी का गठन किया था.
जिसमें प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद हंसराज हंस, गौतम गंभीर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष योगिता सिंह शामिल हैं. कमेटी ने मदद के लिए प्रति परिवार पांच हजार रुपये तक सहायता करने का निर्णय लिया है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से प्रदेश कमेटी की ओर से गठित कमेटी के लोग हिंसा प्रभावित इलाके में जाएंगे और प्रतिदिन 200 परिवारों को पांच हजार रुपये तक की सहायता प्रदान करेंगे.
राहत सामग्री के साथ देंगे नगद
इनमें प्रति परिवार राहत सामग्री के मध्य में 800 से 900 रुपये तक का सामान, जिसमें आटा, चावल, दाल, मसाले आदि होगा. बाकी पैसा नगद उन्हें दिया जाएगा. पार्टी ने एक दिन में 200 हिंसा प्रभावित लोगों की सहायता करने का निर्णय लिया है.
मीडिया से भी सहयोग की अपेक्षा
मनोज तिवारी ने इसके लिए मीडिया से भी मदद मांगी है. ताकि जिस तरह हिंसा के दौरान और बाद में भी मीडिया रिपोर्टिंग करती रही. किस हिंसा पीड़ित को अधिक राहत सामग्री की जरूरत है, इसे चिन्हित करने में सहायता मांगी है.
सांसद निधि का पैसा भी देंगे
मनोज तिवारी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो यथा नियम सभी सांसद अपनी सांसद निधि का पैसा भी खर्च करेंगे. ऐसा कमेटी ने निर्णय लिया है. साथ ही बीजेपी के सभी सांसद, विधायक, पार्षद पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिल्ली में हुई हिंसा के बाद लोगों को राहत देने के लिए कृतसंकल्प है.