नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेस्ट गोरख पार्क में स्थित श्री राजमाता झंडेवालान मंदिर की तरफ से काढ़े की छबील लगाई जा रही है. काढ़े को कोरोना से लड़ने के लिए लाभकारी बताया जा रहा है.
श्री राजमाता झंडेवालान मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश्वरानंद महाराज ने कहा कि कुछ सावधानियां और बचाव के साथ कोरोना को हराया जा सकता है. राजेश्वरानंद महाराज ने कहा कि अपने क्षेत्र में जगह-जगह छबील लगाकर लोगों को काढ़ा पिलाने का काम कर रहे हैं, ताकि इस महामारी में अपना योगदान दे सकें.
राजेश्वरानंद महाराज लोगों को काढ़े के विषय में जानकारी भी देते हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाता है. राजेश्वरानंद महाराज ने लोगों को जागरूक किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाएं.