ETV Bharat / state

Preet Vihar: जिंदगी प्यारी है तो दो करोड़ दे दो...जानिए क्या है पूरा मामला - Preet Vihar ransom case

प्रीत विहार के एक बिजनेसमैन से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों की पहचान घडोली एक्सटेंशन, दिल्ली के देवेन्दर उर्फ कल्लू और नोएडा के मनोज कुमार के रूप में हुई है.

crime-branch-arrested-2-criminal-for-demanding-ransom-of-2-crore-rupees-from-businessman
2 करोड़ की फिरौती मांगने वाले दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 2:18 PM IST

नई दिल्ली: जिंदगी प्यारी है तो 2 करोड़ रुपये दे दो... कुछ ऐसी ही धमकी देते हुए प्रीत विहार के एक बिजनेसमैन से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी, जिसके बाद अब दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों की पहचान दिल्ली के देवेन्दर उर्फ कल्लू और नोएडा के मनोज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किया है.


नोएडा मॉल से गिरफ्तार हुआ आरोपी मनोज

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शिबेश सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार और अरुण सिंधु के नेतृत्व वाली टीम ने फिरौती मांगने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पकड़ के लिए पुलिस ने उनके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लिया, जिसके बाद आगे की जांच और सूत्रों से मिली जानकारी पर मनोज को नोएडा के एक मॉल से गिरफ्तार किया गया.

भाई से मिलकर बनाया प्लान

पूछताछ में आरोपी मनोज ने बताया कि वो कुछ सालों पहले, पीड़ित के साथ वेंडर के रूप में काम करता था और उसके बैकग्राउंड और फैमिली स्टेटस के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ था. इसलिए उसने अपने भाई देवेन्दर के साथ मिलकर, फिरौती के लिए मोटी रकम की मांग की प्लानिंग की.

पैरोल पर बाहर था आरोपी देवेंदर

पुलिस ने आरोपी मनोज की निशानदेही पर देवेन्दर को घडोली स्थित घर से गिरफ्तार कर मोबाइल के साथ सिम कार्ड भी बरामद कर लिया. देवेन्दर अपनी गर्ल फ्रेंड की हत्या के आरोप में मंडोली जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था और कोविड कि वजह से पैरोल पर जेल से बाहर आया था, लेकिन जनवरी में पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद भी उसने जेल में सरेंडर नहीं किया.

नीरज बवानिया के नाम का इस्तेमाल

जेल में रहने के दौरान देवेन्दर को नीरज बवानिया के बारे में पता चला था. उसे लगा उसके नाम से फिरौती मांगने से आसानी से पैसे मिल जाएंगे. इसलिए देवेन्दर ने बिजनेसमैन को कॉल कर खुद को नीरज बवानिया का सहयोगी बताते हुए 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. फिरौती के लिए उसने एक सेकेंड हैंड मोबाइल और फर्जी नाम का सिम कार्ड भी खरीदा था. फिलहाल दोनों आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पढ़ें-सागर पहलवान हत्या मामला: दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली: जिंदगी प्यारी है तो 2 करोड़ रुपये दे दो... कुछ ऐसी ही धमकी देते हुए प्रीत विहार के एक बिजनेसमैन से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी, जिसके बाद अब दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों की पहचान दिल्ली के देवेन्दर उर्फ कल्लू और नोएडा के मनोज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किया है.


नोएडा मॉल से गिरफ्तार हुआ आरोपी मनोज

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शिबेश सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार और अरुण सिंधु के नेतृत्व वाली टीम ने फिरौती मांगने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पकड़ के लिए पुलिस ने उनके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लिया, जिसके बाद आगे की जांच और सूत्रों से मिली जानकारी पर मनोज को नोएडा के एक मॉल से गिरफ्तार किया गया.

भाई से मिलकर बनाया प्लान

पूछताछ में आरोपी मनोज ने बताया कि वो कुछ सालों पहले, पीड़ित के साथ वेंडर के रूप में काम करता था और उसके बैकग्राउंड और फैमिली स्टेटस के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ था. इसलिए उसने अपने भाई देवेन्दर के साथ मिलकर, फिरौती के लिए मोटी रकम की मांग की प्लानिंग की.

पैरोल पर बाहर था आरोपी देवेंदर

पुलिस ने आरोपी मनोज की निशानदेही पर देवेन्दर को घडोली स्थित घर से गिरफ्तार कर मोबाइल के साथ सिम कार्ड भी बरामद कर लिया. देवेन्दर अपनी गर्ल फ्रेंड की हत्या के आरोप में मंडोली जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था और कोविड कि वजह से पैरोल पर जेल से बाहर आया था, लेकिन जनवरी में पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद भी उसने जेल में सरेंडर नहीं किया.

नीरज बवानिया के नाम का इस्तेमाल

जेल में रहने के दौरान देवेन्दर को नीरज बवानिया के बारे में पता चला था. उसे लगा उसके नाम से फिरौती मांगने से आसानी से पैसे मिल जाएंगे. इसलिए देवेन्दर ने बिजनेसमैन को कॉल कर खुद को नीरज बवानिया का सहयोगी बताते हुए 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. फिरौती के लिए उसने एक सेकेंड हैंड मोबाइल और फर्जी नाम का सिम कार्ड भी खरीदा था. फिलहाल दोनों आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पढ़ें-सागर पहलवान हत्या मामला: दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.