नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की चौहान बांगर वार्ड की सीट आखिरकार कांग्रेस पार्टी के खाते में पहुंच गई है. चुनाव जीतने के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी मतीन अहमद के पुत्र एवं कांग्रेस पार्टी के युवा उम्मीदवार चौधरी जुबैर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एक मिनी जुलूस की शक्ल में निकले. खुद चौधरी मतीन जहां कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही जुलूस में निकले.
हालांकि कांग्रेसी नेता ने समर्थकों से किसी भी तरह का हंगामा नहीं करने और सड़क पर जाम नहीं लगाने का आह्वान किया था. उसके बावजूद भी कार्यकर्ता लगातार जश्न मनाते हुए अपने युवा नेता के साथ चल रहे थे.चौधरी जुबैर लगातार गाड़ी की रूफ टॉप से बाहर निकलकर हाथ हिलाते हुए स्थानीय जनता का अभिवादन कर रहे थे. इस दौरान वह बुजुर्गों का अपने सिर पर हाथ रखवाकर आशीर्वाद लेने नहीं भूल रहे थे.
स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया
कार्यकर्ताओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि वह लगातार चौधरी जुबैर की गाड़ी के आगे नाचते-गाते और आतिशबाजी करते चल रहे थे. ब्रहमपुरी मैन रोड पर चलता कांग्रेस प्रत्याशी का यह काफिला किसी मिनी रैली जैसा ही लग रहा था. स्थानीय लोग और कार्यकर्ता जगह जगह गाड़ी को रोककर चौधरी जुबैर के गले में फूल माला डालकर स्वागत कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:-एमसीडी उपचुनावः AAP ने मांगा BJP का इस्तीफा, कहा- निगम में रहने का नहीं हक
विकास कार्यों को कराना प्राथमिकता होगी
इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए चौधरी जुबैर ने कहा कि वार्ड में विकास कार्यों को कराना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जिस तरह से दिल्ली दंगों के दौरान मुसलमानों के साथ नाइंसाफी की है, उसी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है. चौधरी जुबैर ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि दिल्लीभर में घूम घूमकर लोगों को इस बारे में बताएं कि केजरीवाल आरएसएस की बी टीम है. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चौधरी जुबैर ने ब्रह्मपुरी मैन रोड पर अपने समर्थकों के साथ मिनी रैली निकाली और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें:-विधायक सौरभ भारद्वाज ने करवाया सुंदरपाठ का आयोजन, कोरोना ने लगाई थी रोक