नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके से पूछताछ के नाम पर युवकों को हिरासत में लेने के मामले में सीलमपुर विधायक और विधानसभा माइनॉरिटी वेलफेयर कमेटी के मेंबर अब्दुल रहमान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस को जन प्रतिनिधियों एवं इलाके के जिम्मेदार लोगों को विश्वास में लेकर कोई भी कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि महज पूछताछ के नाम पर किसी को भी परेशान किया जाना ठीक नहीं है. वह चांद बाग इलाके में चल रही पुलिस की कार्रवाई को माइनॉरिटी कमेटी के सामने भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ पूछताछ के नम पर इस तरह से लोगों को घरों से उठाकर परेशान करना ठीक नहीं है. कमेटी के पास पहले भी इस तरह की शिकायतें आई है कि पुलिस वाले पूछताछ के नाम पर लोगों को परेशान कर रहे हैं.
एक सवाल के जवाब में विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि CAA/NRC को लेकर होने वाले विरोध-प्रदर्शन को लेकर काफी समय गुजर चुका. उसके बाद लंबा लॉकडाउन भी लगा, लेकिन इतने समय बाद लोगों को इस तरह से परेशान करना ठीक नहीं है. वह इस मामले को विधानसभा की माइनॉरिटी कमेटी के सामने उठाएंगे.
यह भी पढ़ेंः- वकील महमूद प्राचा के खिलाफ केस दर्ज, जांच जारी