ETV Bharat / state

पुलिस स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर करें कार्रवाई: अब्दुल रहमान

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 2:28 AM IST

सीलमपुर के विधायक और दिल्ली विधानसभा की माइनॉरिटी वेलफेयर कमेटी के मेंबर अब्दुल रहमान ने कहा कि पूछताछ के नम पर किसी को भी हिरासत में लेकर परेशान किया जाना ठीक नहीं है. पुलिस को अगर कोई कार्रवाई करनी भी है, तो वह इलाके के जिम्मेदार लोगों को विश्वास में लेकर कार्रवाई करें.

chandbagh issue taken up in assembly minority welfare committee  mla says
अब्दुल रहमान

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके से पूछताछ के नाम पर युवकों को हिरासत में लेने के मामले में सीलमपुर विधायक और विधानसभा माइनॉरिटी वेलफेयर कमेटी के मेंबर अब्दुल रहमान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस को जन प्रतिनिधियों एवं इलाके के जिम्मेदार लोगों को विश्वास में लेकर कोई भी कार्रवाई करनी चाहिए.

अब्दुल रहमान ने उठाया दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का मुद्दा

उन्होंने कहा कि महज पूछताछ के नाम पर किसी को भी परेशान किया जाना ठीक नहीं है. वह चांद बाग इलाके में चल रही पुलिस की कार्रवाई को माइनॉरिटी कमेटी के सामने भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ पूछताछ के नम पर इस तरह से लोगों को घरों से उठाकर परेशान करना ठीक नहीं है. कमेटी के पास पहले भी इस तरह की शिकायतें आई है कि पुलिस वाले पूछताछ के नाम पर लोगों को परेशान कर रहे हैं.

एक सवाल के जवाब में विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि CAA/NRC को लेकर होने वाले विरोध-प्रदर्शन को लेकर काफी समय गुजर चुका. उसके बाद लंबा लॉकडाउन भी लगा, लेकिन इतने समय बाद लोगों को इस तरह से परेशान करना ठीक नहीं है. वह इस मामले को विधानसभा की माइनॉरिटी कमेटी के सामने उठाएंगे.

यह भी पढ़ेंः- वकील महमूद प्राचा के खिलाफ केस दर्ज, जांच जारी

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके से पूछताछ के नाम पर युवकों को हिरासत में लेने के मामले में सीलमपुर विधायक और विधानसभा माइनॉरिटी वेलफेयर कमेटी के मेंबर अब्दुल रहमान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस को जन प्रतिनिधियों एवं इलाके के जिम्मेदार लोगों को विश्वास में लेकर कोई भी कार्रवाई करनी चाहिए.

अब्दुल रहमान ने उठाया दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का मुद्दा

उन्होंने कहा कि महज पूछताछ के नाम पर किसी को भी परेशान किया जाना ठीक नहीं है. वह चांद बाग इलाके में चल रही पुलिस की कार्रवाई को माइनॉरिटी कमेटी के सामने भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ पूछताछ के नम पर इस तरह से लोगों को घरों से उठाकर परेशान करना ठीक नहीं है. कमेटी के पास पहले भी इस तरह की शिकायतें आई है कि पुलिस वाले पूछताछ के नाम पर लोगों को परेशान कर रहे हैं.

एक सवाल के जवाब में विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि CAA/NRC को लेकर होने वाले विरोध-प्रदर्शन को लेकर काफी समय गुजर चुका. उसके बाद लंबा लॉकडाउन भी लगा, लेकिन इतने समय बाद लोगों को इस तरह से परेशान करना ठीक नहीं है. वह इस मामले को विधानसभा की माइनॉरिटी कमेटी के सामने उठाएंगे.

यह भी पढ़ेंः- वकील महमूद प्राचा के खिलाफ केस दर्ज, जांच जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.