नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दो मार्च से पूर्व निर्धारित समय सारणी के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. सीबीएसई का कहना है कि इन इलाकों में परीक्षा आयोजित करने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.
साथ ही कहा कि यदि परीक्षा की तारीख में और परिवर्तन किया जाता है तो अंडरग्रैजुएट कोर्स व अन्य कोर्सो में दाखिला लेने के लिए छात्र पीछे रह जाएंगे क्योंकि कई एंट्रेंस एग्जाम की पहले ही डेटशीट जारी की जा चुकी है.
पूर्व निर्धारित समय सारणी के मुताबिक होगी परीक्षा
बता दें कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के चलते तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बच्चों, स्टाफ और अभिभावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने सीबीएसई से परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी. जिसके बाद सीबीएसई ने परीक्षा स्थगित कर दी थी. वहीं सीबीएसई दो मार्च से इन इलाकों में पूर्व निर्धारित समय सारणी के मुताबिक परीक्षा शुरू करने जा रहा है.
इसको लेकर सीबीएसई के कहना कि अगर परीक्षा की तारीख में देरी की जाती है तो कॉलेज में दाखिला लेते समय नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में रह रहे बच्चों को पेपर में दिक्कत आ सकती है. इसके अलावा सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर से भी बात की गई है और उन्होंने माहौल शांतिपूर्ण बताकर इलाके में परीक्षा कराने को लेकर हरी झंडी दे दी है.
सीबीएसई ने कहा कि जो छात्र परीक्षा देने की स्थिति में है वह 2 मार्च से आयोजित होने वाली परीक्षा दे सकेंगे. उसके अलावा इस दौरान भी अगर कोई छात्र परीक्षा नहीं दे सकता है तो सीबीएसई ने संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल से 7 मार्च तक ऐसे छात्रों की सूची देने के लिए कहा है जिससे कि उन छात्रों के लिए परीक्षा के उचित बंद किए जा सकें.