ETV Bharat / state

Yamuna Vihar: कहासुनी के मामले में दोनों पक्षों पर केस दर्ज, गेट खोलने को लेकर था विवाद - गेट खोलने को लेकर था विवाद

दिल्ली के यमुना विहार ( Yamuna Vihar) इलाके में बीती रात से हुई कहासुनी के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज (case registered) कर लिया है.

Case registered on both sides in case of altercation in Yamuna Vihar Delhi
यमुना विहार
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 11:12 PM IST

नई दिल्ली: यमुनापार (Yamunapar) यमुना विहार ( Yamuna Vihar) इलाके में बीती रात कॉलोनी का गेट खोले जाने पर गार्ड से हुई कहासुनी के मामले ने तूल पकड़ा. इसमें दर्जनों लड़कों ने कारोबारी के घर पर हमला बोल दिया. इस हमले में परिवार के चार पुरुष सदस्यों और दो महिलाओं को चोट लगी है. मामले की जानकारी पाते ही, पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया. इस मामले में भजनपुरा थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

दबंगों ने परिवार पर किया जानलेवा हमला


जींस कारोबारी (jeans trader) मोहम्मद युनूस अपने परिवार के साथ यमुना विहार के सी 7 में रहते हैं. रात करीब साढ़े 11 बजे इनकी कॉलोनी का गेट बंद था. तभी वहां एक युवक पहुंचा और चौकीदार से बंद गेट खुलवाने की बात करने लगा. जिस पर चौकीदार ने इंकार किया तो वह लड़का उससे गाली-गलौज करने लगा. हंगामे की आवाज सुनकर युनूस वहां पहुंचे और चौकीदार का समर्थन करते हुए उन्होंने लड़के को डांट डपटकर वहां से भगा दिया.

कहासुनी के मामले में दोनों पक्षों पर केस दर्ज

घर पर हमला बोल दिया

बताया जाता है कि उस समय तो लड़का वहां से चला गया और कुछ देर बाद दो दर्जन से ज्यादा लड़कों के साथ वहां पहुंचा और पहले चौकीदार और फिर युनूस और अने भाई यासीन से कहासुनी और गाली-गलौज के बाद मार पिटाई करने लगे. हंगामा बढ़ते-बढ़ते इन लड़कों ने युनूस के घर पर हमला बोल दिया और यह सभी उनके घर में घुस गए.

दबंग और अपराधी किस्म के लड़के थे
आरोप है कि यह इलाके के ही दबंग और अपराधी किस्म के लड़के थे. इन्होंने घर में घुसकर युनूस, यासीन और उनके लड़कों और बीच-बचाव को पहुंची घर की महिलाओं के साथ भी मार पिटाई की. आरोप तो यहां तक है कि इन हमलावरों ने कारोबारी के घर के बाहर कई राउंड गोलियां भी चलाई थी. हंगामे की जानकारीतत्काल ही पुलिस को से दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर दौड़ पड़े. घायलों को तत्काल ही शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया.कारोबारी के मकान में घुसकर जानलेवा हमला करने कि इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. पीड़ित कारोबारी के रिश्तेदार इकरार गौरी ने बताया कि बीती रात का मंजर बहुत ही खतरनाक था, हमलावरों ने घर में घुसकर न केवल पुरुषों के साथ मारपीट की, बल्कि घर में मौजूद महिलाओं को भी नहीं बख्शा. अचानक हुए हमले से घर में मौजूद महिलाएं और बच्चे अब तक दहशत में हैं.



परिजनों के साथ गाली-गलौज और मार-पिटाई की

इस मामले में उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को रात 12 बजे इस बाबत सूचना मिली थी. यमुना विहार सी 7 ब्लाक का सुरक्षा गार्ड राजेश मिश्रा की विजय पार्क निवासी विपिन नाम के शख्स से कहासुनी हो गई थी, जोकि डीटीसी का कांट्रेक्ट कर्मचारी बताया जाता है.

ये भी पढ़ें-अमर कॉलोनी: पेशाब करने पर हुई मामूली कहासुनी में युवक की हत्या, 2 घायल

पुलिस के मुताबिक गेट के पास रहने वाले यासीन के परिवार के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने विपिन के साथ हाथापाई की. जिस पर विपिन ने अपने रिश्तेदारों को फोन करके मौके पर बुला लिया और यासीन और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज, धक्का मुक्की और मार पिटाई की.

ये भी पढ़ें-नरेला में पति ने पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में सांप्रदायिक उन्माद से इंकार किया

इस हंगामे के दौरान दोनों तरफ के लोग घायल हुए, दोनों पक्षों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह की सांप्रदायिक उन्माद से इंकार किया है. हालांकि दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय से जरूर हैम. इलाके में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को ध्यान में लेते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने स्थानीय विधायक और भाईचारा कमेटी के जिम्मेदार नागरिकों के साथ मीटिंग की ताकि क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे.


ये भी पढ़ें- पति को नहीं आया खाना पसंद तो पत्नी ने चलवा दी गोली!

नई दिल्ली: यमुनापार (Yamunapar) यमुना विहार ( Yamuna Vihar) इलाके में बीती रात कॉलोनी का गेट खोले जाने पर गार्ड से हुई कहासुनी के मामले ने तूल पकड़ा. इसमें दर्जनों लड़कों ने कारोबारी के घर पर हमला बोल दिया. इस हमले में परिवार के चार पुरुष सदस्यों और दो महिलाओं को चोट लगी है. मामले की जानकारी पाते ही, पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया. इस मामले में भजनपुरा थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

दबंगों ने परिवार पर किया जानलेवा हमला


जींस कारोबारी (jeans trader) मोहम्मद युनूस अपने परिवार के साथ यमुना विहार के सी 7 में रहते हैं. रात करीब साढ़े 11 बजे इनकी कॉलोनी का गेट बंद था. तभी वहां एक युवक पहुंचा और चौकीदार से बंद गेट खुलवाने की बात करने लगा. जिस पर चौकीदार ने इंकार किया तो वह लड़का उससे गाली-गलौज करने लगा. हंगामे की आवाज सुनकर युनूस वहां पहुंचे और चौकीदार का समर्थन करते हुए उन्होंने लड़के को डांट डपटकर वहां से भगा दिया.

कहासुनी के मामले में दोनों पक्षों पर केस दर्ज

घर पर हमला बोल दिया

बताया जाता है कि उस समय तो लड़का वहां से चला गया और कुछ देर बाद दो दर्जन से ज्यादा लड़कों के साथ वहां पहुंचा और पहले चौकीदार और फिर युनूस और अने भाई यासीन से कहासुनी और गाली-गलौज के बाद मार पिटाई करने लगे. हंगामा बढ़ते-बढ़ते इन लड़कों ने युनूस के घर पर हमला बोल दिया और यह सभी उनके घर में घुस गए.

दबंग और अपराधी किस्म के लड़के थे
आरोप है कि यह इलाके के ही दबंग और अपराधी किस्म के लड़के थे. इन्होंने घर में घुसकर युनूस, यासीन और उनके लड़कों और बीच-बचाव को पहुंची घर की महिलाओं के साथ भी मार पिटाई की. आरोप तो यहां तक है कि इन हमलावरों ने कारोबारी के घर के बाहर कई राउंड गोलियां भी चलाई थी. हंगामे की जानकारीतत्काल ही पुलिस को से दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर दौड़ पड़े. घायलों को तत्काल ही शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया.कारोबारी के मकान में घुसकर जानलेवा हमला करने कि इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. पीड़ित कारोबारी के रिश्तेदार इकरार गौरी ने बताया कि बीती रात का मंजर बहुत ही खतरनाक था, हमलावरों ने घर में घुसकर न केवल पुरुषों के साथ मारपीट की, बल्कि घर में मौजूद महिलाओं को भी नहीं बख्शा. अचानक हुए हमले से घर में मौजूद महिलाएं और बच्चे अब तक दहशत में हैं.



परिजनों के साथ गाली-गलौज और मार-पिटाई की

इस मामले में उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को रात 12 बजे इस बाबत सूचना मिली थी. यमुना विहार सी 7 ब्लाक का सुरक्षा गार्ड राजेश मिश्रा की विजय पार्क निवासी विपिन नाम के शख्स से कहासुनी हो गई थी, जोकि डीटीसी का कांट्रेक्ट कर्मचारी बताया जाता है.

ये भी पढ़ें-अमर कॉलोनी: पेशाब करने पर हुई मामूली कहासुनी में युवक की हत्या, 2 घायल

पुलिस के मुताबिक गेट के पास रहने वाले यासीन के परिवार के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने विपिन के साथ हाथापाई की. जिस पर विपिन ने अपने रिश्तेदारों को फोन करके मौके पर बुला लिया और यासीन और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज, धक्का मुक्की और मार पिटाई की.

ये भी पढ़ें-नरेला में पति ने पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में सांप्रदायिक उन्माद से इंकार किया

इस हंगामे के दौरान दोनों तरफ के लोग घायल हुए, दोनों पक्षों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह की सांप्रदायिक उन्माद से इंकार किया है. हालांकि दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय से जरूर हैम. इलाके में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को ध्यान में लेते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने स्थानीय विधायक और भाईचारा कमेटी के जिम्मेदार नागरिकों के साथ मीटिंग की ताकि क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे.


ये भी पढ़ें- पति को नहीं आया खाना पसंद तो पत्नी ने चलवा दी गोली!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.