नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी के डी ब्लॉक में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली. इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन का बुलडोजर सुल्तानपुरी पहुंचा. इस दौरान एमसीडी का दस्ता और भरी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी देखने को मिली, ताकि किसी भी तरह की शांति भंग ना हो और कानून के दायरे में प्रशासन अपना काम कर सके.
प्रशासन के बुलडोजर ने डी ब्लॉक की जगदंबा मार्केट से लेकर गीता आगे तक सड़क पर फैले अतिक्रमण को तहस नहस कर दिया. प्रशासन ने सड़क पर बनी झुग्गी और दुकान एवं ऑफिस के आगे बने टिन तीन शेड को भी नहीं छोड़ा. हालांकि, इस दौरान प्रशासन और स्थानीय लोगों की तीखी नोक झोंक भी देखने को मिली. प्रशासन की गई इस कार्यवाही से स्थानीय लोग बेहद नाराज दिखे.
लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय आप विधायक मुकेश अहलावत के आदेश इस प्रशासन की यह कार्यवाही की गई है. स्थानीय लोगों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये जिस तरह से कार्यवाही की गई है वो बिल्कुल गलत है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह केवल एक राजनीतिक मंशा के तहत किया जा रहा है, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: DDA Bulldozer: आरके पुरम के नानक पूरा में झुग्गियों पर चला डीडीए का बुलडोजर, लोगों ने उठाए सवाल
बता दें, सुल्तानपुरी में इससे पहले भी अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की कार्यवाही देखने को मिली है, लेकिन अब स्थानीय लोगों में सरकार और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी साफ देखने को मिल रही है. शायद इसी का परिणाम है कि प्रशासन की इस कार्यवाही के साथ स्थानीय लोग जनप्रतिनिधि पर भी आरोप लगा रहे हैं. इस कार्यवाही के पीछे उन्हीं को जिम्मेदार ठहरा रहे है.
इसे भी पढ़ें: DDA Flats: गोविंदपुरी में झुग्गीवासियों को फ्लैट देने के बाद चला DDA का बुलडोजर, लोगों ने जाहिर की नाराजगी