ETV Bharat / state

सुल्तानपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, लोगों ने जाहिर की नाराजगी - जगदंबा मार्केट

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला. प्रशासन की इस कार्रवाई में सड़क पर अतिक्रमण और घर के बाहर बने टिन शेड को भी तोड़ डाला. प्रशासन की इस कार्यवाही के दौरान एमसीडी का दस्ता और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी मौजूद रहा. हालांकि प्रशासन की इस कार्यवाही के दौरान स्थानीय लोगों में नाराजगी का माहौल देखने को मिली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 8:07 PM IST

सुल्तानपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर

नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी के डी ब्लॉक में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली. इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन का बुलडोजर सुल्तानपुरी पहुंचा. इस दौरान एमसीडी का दस्ता और भरी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी देखने को मिली, ताकि किसी भी तरह की शांति भंग ना हो और कानून के दायरे में प्रशासन अपना काम कर सके.

प्रशासन के बुलडोजर ने डी ब्लॉक की जगदंबा मार्केट से लेकर गीता आगे तक सड़क पर फैले अतिक्रमण को तहस नहस कर दिया. प्रशासन ने सड़क पर बनी झुग्गी और दुकान एवं ऑफिस के आगे बने टिन तीन शेड को भी नहीं छोड़ा. हालांकि, इस दौरान प्रशासन और स्थानीय लोगों की तीखी नोक झोंक भी देखने को मिली. प्रशासन की गई इस कार्यवाही से स्थानीय लोग बेहद नाराज दिखे.

लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय आप विधायक मुकेश अहलावत के आदेश इस प्रशासन की यह कार्यवाही की गई है. स्थानीय लोगों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये जिस तरह से कार्यवाही की गई है वो बिल्कुल गलत है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह केवल एक राजनीतिक मंशा के तहत किया जा रहा है, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: DDA Bulldozer: आरके पुरम के नानक पूरा में झुग्गियों पर चला डीडीए का बुलडोजर, लोगों ने उठाए सवाल

बता दें, सुल्तानपुरी में इससे पहले भी अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की कार्यवाही देखने को मिली है, लेकिन अब स्थानीय लोगों में सरकार और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी साफ देखने को मिल रही है. शायद इसी का परिणाम है कि प्रशासन की इस कार्यवाही के साथ स्थानीय लोग जनप्रतिनिधि पर भी आरोप लगा रहे हैं. इस कार्यवाही के पीछे उन्हीं को जिम्मेदार ठहरा रहे है.

इसे भी पढ़ें: DDA Flats: गोविंदपुरी में झुग्गीवासियों को फ्लैट देने के बाद चला DDA का बुलडोजर, लोगों ने जाहिर की नाराजगी

सुल्तानपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर

नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी के डी ब्लॉक में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली. इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन का बुलडोजर सुल्तानपुरी पहुंचा. इस दौरान एमसीडी का दस्ता और भरी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी देखने को मिली, ताकि किसी भी तरह की शांति भंग ना हो और कानून के दायरे में प्रशासन अपना काम कर सके.

प्रशासन के बुलडोजर ने डी ब्लॉक की जगदंबा मार्केट से लेकर गीता आगे तक सड़क पर फैले अतिक्रमण को तहस नहस कर दिया. प्रशासन ने सड़क पर बनी झुग्गी और दुकान एवं ऑफिस के आगे बने टिन तीन शेड को भी नहीं छोड़ा. हालांकि, इस दौरान प्रशासन और स्थानीय लोगों की तीखी नोक झोंक भी देखने को मिली. प्रशासन की गई इस कार्यवाही से स्थानीय लोग बेहद नाराज दिखे.

लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय आप विधायक मुकेश अहलावत के आदेश इस प्रशासन की यह कार्यवाही की गई है. स्थानीय लोगों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये जिस तरह से कार्यवाही की गई है वो बिल्कुल गलत है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह केवल एक राजनीतिक मंशा के तहत किया जा रहा है, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: DDA Bulldozer: आरके पुरम के नानक पूरा में झुग्गियों पर चला डीडीए का बुलडोजर, लोगों ने उठाए सवाल

बता दें, सुल्तानपुरी में इससे पहले भी अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की कार्यवाही देखने को मिली है, लेकिन अब स्थानीय लोगों में सरकार और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी साफ देखने को मिल रही है. शायद इसी का परिणाम है कि प्रशासन की इस कार्यवाही के साथ स्थानीय लोग जनप्रतिनिधि पर भी आरोप लगा रहे हैं. इस कार्यवाही के पीछे उन्हीं को जिम्मेदार ठहरा रहे है.

इसे भी पढ़ें: DDA Flats: गोविंदपुरी में झुग्गीवासियों को फ्लैट देने के बाद चला DDA का बुलडोजर, लोगों ने जाहिर की नाराजगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.