ETV Bharat / state

सीलमपुर: बीजेपी कार्यकर्ताओं का सीएम के खिलाफ प्रदर्शन, निगम का बकाया देने की उठाई मांग

पिछले 4 दिनों से चल रहे हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ता सभी विधानसभाओं में सांकेतिक धरना दे रहे हैं. सीलमपुर विधानसभा में भी धरना दिया गया.

BJP workers picket sign in all assemblies
बीजेपी कार्यकर्ताओं का सभी विधानसभाओं में सांकेतिक धरना
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 5:46 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्रह्मपुरी मैन रोड पर भाजपा ने धरना देकर विरोध जताया.

सीलमपुर विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं का सीएम के खिलाफ प्रदर्शन

सीएम केजरीवाल के खिलाफ दिए गए इस धरने को पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल मिश्रा, शाहदरा नॉर्थ जोन ईडीएमसी के चेयरमैन केके अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, मंडलाध्यक्ष दीपक सैनी, रुस्तम, अमित जैन, नजीर खान,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मौहम्मद जावेद समेत बहुत से भाजपा नेताओं ने संबोधित किया.

दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ताओं का धरना

दिल्ली में इन दिनों राजनीति चरम सीमा पर है एक तरफ तो दिल्ली के बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है, नगर निगम में बैठी सरकार भाजपा ने भी दिल्ली की 70 विधानसभाओं पर प्रदर्शन कर आम आदमी पार्टी के विधायकों के दफ्तर पर प्रदर्शन कर विरोध जताया है.

ब्रह्मपुरी चौक पर मंच लगाकर आप पार्टी को कोसते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं व निगम पार्षदों कहना है कि दिल्ली सरकार उनके 13,000 करोड़ रूपए नहीं दे रही है जिससे निगम में कार्यरत तमाम कर्मचारियों की तनख्वाह बांटने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. चाहे वह सफाई कर्मचारी हो या अन्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों उनको तनख्वाह समय पर नहीं मिल पा रही है.

यह भी पढ़ें- AAP विधायक के ऑफिस के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, 13 हजार करोड़ रुपये की मांग

इसी के चलते आज भाजपा ने 70 विधानसभाओं पर प्रदर्शन कर 13000 करोड़ रुपए की मांग करते हुए दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगते हुए आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर पैसा देना नहीं चाहते जिससे भाजपा को बदनाम किया जा सके.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्रह्मपुरी मैन रोड पर भाजपा ने धरना देकर विरोध जताया.

सीलमपुर विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं का सीएम के खिलाफ प्रदर्शन

सीएम केजरीवाल के खिलाफ दिए गए इस धरने को पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल मिश्रा, शाहदरा नॉर्थ जोन ईडीएमसी के चेयरमैन केके अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, मंडलाध्यक्ष दीपक सैनी, रुस्तम, अमित जैन, नजीर खान,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मौहम्मद जावेद समेत बहुत से भाजपा नेताओं ने संबोधित किया.

दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ताओं का धरना

दिल्ली में इन दिनों राजनीति चरम सीमा पर है एक तरफ तो दिल्ली के बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है, नगर निगम में बैठी सरकार भाजपा ने भी दिल्ली की 70 विधानसभाओं पर प्रदर्शन कर आम आदमी पार्टी के विधायकों के दफ्तर पर प्रदर्शन कर विरोध जताया है.

ब्रह्मपुरी चौक पर मंच लगाकर आप पार्टी को कोसते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं व निगम पार्षदों कहना है कि दिल्ली सरकार उनके 13,000 करोड़ रूपए नहीं दे रही है जिससे निगम में कार्यरत तमाम कर्मचारियों की तनख्वाह बांटने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. चाहे वह सफाई कर्मचारी हो या अन्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों उनको तनख्वाह समय पर नहीं मिल पा रही है.

यह भी पढ़ें- AAP विधायक के ऑफिस के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, 13 हजार करोड़ रुपये की मांग

इसी के चलते आज भाजपा ने 70 विधानसभाओं पर प्रदर्शन कर 13000 करोड़ रुपए की मांग करते हुए दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगते हुए आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर पैसा देना नहीं चाहते जिससे भाजपा को बदनाम किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.