नई दिल्ली: इस समय दिल्ली में तेजी से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं लगातार भाजपा भी वर्चुअल रैली के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं जिला अध्यक्षों और विधायकों को संबोधित कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने जनसंवाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे आप कोरोना वॉरियर्स बन कर लोगों की जान को बचा सकते हैं.
जनसंवाद रैली को नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष कैलाश जैन के स्थानीय कार्यालय पर ही कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुना. नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष कैलाश जैन ने बताया कि कोरोना महामारी में दिल्ली सरकार फेल हो चुकी है, ऐसे में जब केंद्र सरकार ने दिल्ली की कमान संभाली है तब जाकर दिल्ली में लगातार कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाया गया है. फ्री कोरोना टैस्ट के लिए डिस्पेंसरीज़ का इंतजाम किया गया है और ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं.
शाहदरा जिला में बांटे गए 7000 काढ़े के पैकेट
कोरोना महामारी में भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को काढ़े के पैकेट के साथ प्रधानमंत्री मोदी का पत्र भी बांट रहे हैं. और लोगों को मोदी की 2.0 की उपलब्धियों को भी गिनाया जा रहा है. ताकि कोरोना महामारी में लोगों तक सरकार की बात को आसानी से पहुंचाते हुए कोरोना के खिलाफ जंग को कैसे जीतना ये भी बताया जा रहा है. नवीन शाहदरा के जिलाध्यक्ष कैलाश जैन बताते हैं कि हमें लोकल उत्पादकों पर भी जोर देना होगा ताकि चीन जैसे देशों को सबक सिखा सकें.
ये गणमान्य लोग रहे मौजूद
वर्चुअल जनसंवाद दिल्ली में स्थानीय विधायक जितेंद्र महाजन, ईडीएमसी सदन नेता प्रवेश शर्मा, निगम पार्षद अजय शर्मा, सुमनलता नागर, रीना महेश्वरी, मंडल अध्यक्ष वेलकम नवल किशोर, धर्मवीर नागर समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे.