नई दिल्ली: भाजपा के उत्तर-पूर्वी जिले कार्यालय में एक अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक का उद्देश्य कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक प्रत्याशी को चुनना है. चुनावों में सर्वसम्मति से विधायकों को टिकट मिले, इसके लिए भाजपा हाईकमान ने 14 जिलों में केंद्रीय नेतृत्व से दो-दो अधिकारी नियुक्त किए हैं.
भाजपा केंद्रीय हाईकमान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है.
प्रत्याशियों के नाम मांगे गए
चुनाव प्रभारी दिल्ली के विभिन्न 14 जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से यह जानने की कोशिश करेंगे कि किस विधानसभा में कौन सा प्रतिनिधि सर्वश्रेष्ठ है. इसी संदर्भ में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जिला कार्यालय में एक अहम बैठक बुलाई गई, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को बुलाया गया. इस मीटिंग में उनसे राय मांगी गई और विधानसभा प्रत्याशियों के नाम मांगे गए.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय थे मीटिंग में मौजूद
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय दिल्ली में चुनाव सह प्रभारी बनाए गए हैं. बीते बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली भाजपा जिला कार्यालय में इनकी अध्यक्षता में इस मीटिंग को संपन्न किया गया. इस मीटिंग में मंडल अध्यक्षों के साथ-साथ पूर्व निगम पार्षद एवं वर्तमान निगम पार्षद भी मौजूद थे. विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं ने भी इसमें भाग लिया.
कार्यकर्ता बोले- पार्टी निर्णय सर्वोपरि
भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष डॉ यूके चौधरी ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं से पूछा गया उनकी दृष्टि में कौन ऐसे विजय प्रतिनिधि हो सकते हैं जो भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाएंगे. यमुना विहार से निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता ने बताया कि जिस प्रकार देश में लोकतंत्र है, उसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी में भी लोकतंत्र प्रक्रिया है. जो भी निर्णय पार्टी का होगा वह सर्वमान्य होगा.
वहीं ब्रह्मपुरी से निगम पार्षद राजकुमार बल्लन ने पार्टी के फैसले का स्वागत किया. उनके अनुसार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने गए प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाएंगे.