नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कौशल मिश्रा ने मौजपुर के अलग-अलग इलाकों में जय श्रीराम के नारों के बीच अपनी पदयात्रा करते हुए लोगों से जनसमर्थन जुटाया. भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से आह्वान किया कि उन्हें वोट देकर भारी मतों से विजय बनाए जिससे कई सालों तक रुके हुए इस विधानसभा के विकास कार्यों को गति मिल सके. दिल्ली की जनता फर्जीवाल जी के फ्री बिजली पानी के लॉलीपॉप को समझ चुकी है, लोग इनके झांसे में आने वाले नहीं हैं.
भाजपा को वोट देने का किया आह्वान
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कौशल मिश्रा ने पदयात्रा करके जनसमर्थन जुटाया और आने वाली 8 तारीख को ज्यादा से ज्यादा भाजपा को वोट देने का आह्वान किया. भाजपा प्रत्याशी कौशल मिश्रा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ घोंडा चौक से कुछ फासले पर मौजूद मौजपुर की श्याम गली से अपनी पदयात्रा शुरू की.
इन जगहों में हुई पदयात्रा
भाजपा प्रत्याशी ने मौजपुर की राम गली, श्याम गली के साथ-साथ जम्मू मौहल्ला में भी अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा की और घर घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने का आह्वन किया. सभी इलाकों में पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय निवासी और क्षेत्र के जिम्मेदार नागरिकों ने भाजपा प्रत्याशी का फूल मालाओं से स्वागत किया और सभी लोगों ने उन्हें भरोसा जताया कि इलाके के सभी लोग भाजपा को ही वोट करेंगे.
'फर्जीवाल के फ्री लॉलीपॉप को जनता समझ गई'
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कौशल मिश्रा ने बिजली और पानी फ्री के एक सवाल पर कहा कि लॉलीपॉप टाइप का जो किया है फर्जीवाल जी ने, उसे जनता समझ चुकी है. ये सिर्फ दो तीन महीने का प्रलोभन देकर पूरे पांच साल उन्होंने न कोई विकास करना है,न कोई सहयोग करना है.