नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद का सिलसिला लगातार चल रहा है. इसी कड़ी में सामाजिक संस्था आजाद सोच फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से शास्त्री पार्क इलाके में जरूरतमंद परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया. इस दौरान संस्था के वॉलिंटियर इस बात का पूरा ख्याल रखे हुए थे कि कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी ना करे.
संस्था ने चलाई मुहिम
इस पूरे लॉकडाउन में संस्था की ओर से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री बांट रही है. इस बार फिर से संस्था ने बुलंद मस्जिद कॉलोनी में 80 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट दी. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष आजाद ने बताया कि संस्था की ओर से लगातार जरूरतमंद परिवारों की किसी ना किसी तरह मदद की जा रही है और आगे भी ऐसे ही हम करते रहेंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
संस्था की ओर से 80 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट बांटकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए भी जागरूक किया. लोगों से घरों पर रहने की अपील करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का आह्वान किया.
किट में शामिल था जरूरत का ये सामान
संस्था की तरफ से दी गई राशन किट में 5 किलो आटा, चावल, 2 किलो चीनी, 1 किलो मसूर की दाल, 1 किलो चने की दाल, 2 किलो आलू, 2 किलो प्याज, आधा किलो बेसन, आधा किलो काले चने, आधा किलो कचरी, 1 किलो नमक, 1 किलो रिफाइंड तेल का पैकेट, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम धनिया, 100 ग्राम चाय पत्ती, 250 ग्राम सेवई, 1 नहाने वाले साबुन, 2 कपड़े धोने वाले साबुन, 1 सर्फ, 1 बिस्कुट.
इस मौके पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मो.रियाज, समाजसेवी मुदस्सिर खान, समाजसेवी मो. इमरान, समाजसेविका शकीला उर्फ रिहाना दाई, समाजसेवी अब्दुल रज़्ज़ाक़, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद चांद, शाहरुख, अमीर अहमद, मो. गुलफाम, सद्दाम, सदरे आलम, सेहराज, वसीम आदि ने अपना सहयोग दिया. सभी लोगों की यह कोशिश रही कि जरूरतमंद के पास राशन किट पहुंचा दी जाए ताकि किसी को खाने में कोई दिक्कत ना होने पाए.