ETV Bharat / state

PWD की लापरवाही के चलते ऑटो चालक की मौत

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 7:21 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना हर्ष विहार इलाके में गड्ढे में गिरने से ऑटो चालक की मौत हो गई. इस हादसे का जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी को बताया जा रहा है, क्योंकि यह गड्ढा पीडब्ल्यूडी ने ही खोदा था. गड्ढे के आसपास कोई सुरक्षा घेरा न होने की वजह से यह हादसा हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना हर्ष विहार के अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब PWD की बड़ी लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई. दरअसल, उत्तर पूर्वी दिल्ली में नंद नगरी आईटीआई के सामने हनुमान पार्क के मुख्य द्वार पर पीडब्ल्यूडी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसके चलते लगभग 20 मीटर चौड़ा और 12 फीट गहरे गड्ढे खोदे गए हैं, जिसमें नाले का पानी एवं बरसात के पानी से भर गया.

बीती रात अंधेरे में वहां से गुजरने वाले एक ऑटो चालक कि उस गड्ढे में गिरने के कारण मौत हो गई. जब इस बात की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर लगभग 2 घंटे की देरी से पहुंची. पहले तो यही विवाद रहा कि थाना हर्ष विहार लगता है या फिर नंद नगरी उसके बाद जैसे तैसे पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद फायर ब्रिगेड बे एंबुलेंस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे फिर क्राइम टीम ने एविडेंस जमा कर उसको उस गड्ढे से बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें: PWD की लापरवाही: नाले की सफाई के बाद फुटपाथ पर डाला मलबा

शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक नंदनगरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बॉडी को पास के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है और घरवालों को जानकारी दी जा रही है. वहीं अब सवाल यह खड़ा होता है कि पीडब्ल्यूडी ने जब इतना गहरा गड्ढा खोदा तो उसके चारों ओर पुख्ता बैरिकेडिंग क्यों नहीं की गई, जबकि यह मंडोली विस्तार हनुमान पार्क का मुख्य द्वार है. इससे पहले भी लगभग 2 से 3 हादसे हो चुके हैं. अब भी प्रशासन इस पर मौन है. अब देखते हैं इतने बड़े हादसे के बाद पुलिस प्रशासन क्या एक्शन लेती है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, लोगों ने लगाया पुलिस पर आरोप

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना हर्ष विहार के अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब PWD की बड़ी लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई. दरअसल, उत्तर पूर्वी दिल्ली में नंद नगरी आईटीआई के सामने हनुमान पार्क के मुख्य द्वार पर पीडब्ल्यूडी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसके चलते लगभग 20 मीटर चौड़ा और 12 फीट गहरे गड्ढे खोदे गए हैं, जिसमें नाले का पानी एवं बरसात के पानी से भर गया.

बीती रात अंधेरे में वहां से गुजरने वाले एक ऑटो चालक कि उस गड्ढे में गिरने के कारण मौत हो गई. जब इस बात की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर लगभग 2 घंटे की देरी से पहुंची. पहले तो यही विवाद रहा कि थाना हर्ष विहार लगता है या फिर नंद नगरी उसके बाद जैसे तैसे पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद फायर ब्रिगेड बे एंबुलेंस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे फिर क्राइम टीम ने एविडेंस जमा कर उसको उस गड्ढे से बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें: PWD की लापरवाही: नाले की सफाई के बाद फुटपाथ पर डाला मलबा

शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक नंदनगरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बॉडी को पास के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है और घरवालों को जानकारी दी जा रही है. वहीं अब सवाल यह खड़ा होता है कि पीडब्ल्यूडी ने जब इतना गहरा गड्ढा खोदा तो उसके चारों ओर पुख्ता बैरिकेडिंग क्यों नहीं की गई, जबकि यह मंडोली विस्तार हनुमान पार्क का मुख्य द्वार है. इससे पहले भी लगभग 2 से 3 हादसे हो चुके हैं. अब भी प्रशासन इस पर मौन है. अब देखते हैं इतने बड़े हादसे के बाद पुलिस प्रशासन क्या एक्शन लेती है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, लोगों ने लगाया पुलिस पर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.