ETV Bharat / state

दिल्ली हज कमेटी के नए सदस्यों का ऐलान, जल्द मिलेगा नया चेयरमैन - दिल्ली हज कमेटी नया चेयरमैन

दिल्ली सरकार ने दिल्ली राज्य हज समिति के खाली पदों को भरने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके अनुसार, सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान और मुस्तफा आबाद से विधायक हाजी यूनुस को विधायक कोटे से, जबकि पार्षद कोटे से वाजिद खान को सदस्य बनाया गया है. इनके अलावा शादाब हुदैन रिज़वी और मुख्तार अहमद को भी सदस्य बनाया गया है

announcement-of-new-members-of-delhi-haj-committee
दिल्ली हज कमेटी के नए सदस्यों का ऐला
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 1:03 AM IST

नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली स्टेट हज कमेटी के नए सदस्यों का ऐलान कर दिया गया है, गुरुवार देर शाम दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग से जारी आदेश के मुताबिक चार सदस्यों के नामों का ऐलान किया गया है. नए सदस्यों में अब्दुल रहमान, हाजी युनूस,अब्दुल वाजिद खान, शादाब रिज़वी और मुख्तार अहमद के नाम शामिल हैं.

दिल्ली हज कमेटी के नए सदस्यों का ऐलान

किस कोटे से कौन

दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के डिप्टी कमिश्नर आकृति सागर के हस्ताक्षर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली हज कमेटी के नए सदस्यों में विधायक कोटे से एमएलए सीलमपुर अब्दुल रहमान, एमएलए मुस्तफाबाद हाजी युनूस, लोकल बॉडी से मुस्लिम सदस्य के रूप में ओखला से निगम पार्षद अब्दुल वाजिद खान, मुस्लिम स्कॉलर कोटे से सैयद शादाब हुसैन रिज़वी जबकि मुस्लिम स्वयं सेवी संस्था कोटे से मुख्तार अहमद के नामों का ऐलान किया गया है.दिल्ली स्टेट हज कमेटी में सांसद कोटे से राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विभागीय कोटे से हज कमेटी के एक्सिक्यूटिव ऑफिसर जावेद आलम खान भी इस कमेटी के सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें- यमुना की सफाई योजनाओं से संतुष्ट नहीं केजरीवाल, ली बैठक

जल्द बुलाई जाएगी बैठक

जल्द ही एलजी के आदेश के बाद इस राजस्व विभाग की एक बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सभी सदस्य शामिल होंगे, यह सभी सदस्य सर्वसम्मति से एक सदस्य का चुनाव चेयरमैन के रूप में कर लेंगे. उसके बाद दिल्ली स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन का भी ऐलान कर दिया जाएगा.

कौन बनेगा चेयरमैन

सूत्र बताते हैं कि हज कमेटी के नए सदस्यों के नामों को लेकर पार्टी हाईकमान ने खासी माथापच्ची की है. पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि चौहान बांगर उप चुनाव में हुई हार से आला कमान नाराज़ हैं, जिसकी वजह से अब्दुल रहमान के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है, वहीं हाजी युनूस को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है. अब यह बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या बाकी सदस्यों में से किसी एक को चेयरमैन के रूप में चुना जाएगा. जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली स्टेट हज कमेटी की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा.

नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली स्टेट हज कमेटी के नए सदस्यों का ऐलान कर दिया गया है, गुरुवार देर शाम दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग से जारी आदेश के मुताबिक चार सदस्यों के नामों का ऐलान किया गया है. नए सदस्यों में अब्दुल रहमान, हाजी युनूस,अब्दुल वाजिद खान, शादाब रिज़वी और मुख्तार अहमद के नाम शामिल हैं.

दिल्ली हज कमेटी के नए सदस्यों का ऐलान

किस कोटे से कौन

दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के डिप्टी कमिश्नर आकृति सागर के हस्ताक्षर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली हज कमेटी के नए सदस्यों में विधायक कोटे से एमएलए सीलमपुर अब्दुल रहमान, एमएलए मुस्तफाबाद हाजी युनूस, लोकल बॉडी से मुस्लिम सदस्य के रूप में ओखला से निगम पार्षद अब्दुल वाजिद खान, मुस्लिम स्कॉलर कोटे से सैयद शादाब हुसैन रिज़वी जबकि मुस्लिम स्वयं सेवी संस्था कोटे से मुख्तार अहमद के नामों का ऐलान किया गया है.दिल्ली स्टेट हज कमेटी में सांसद कोटे से राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विभागीय कोटे से हज कमेटी के एक्सिक्यूटिव ऑफिसर जावेद आलम खान भी इस कमेटी के सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें- यमुना की सफाई योजनाओं से संतुष्ट नहीं केजरीवाल, ली बैठक

जल्द बुलाई जाएगी बैठक

जल्द ही एलजी के आदेश के बाद इस राजस्व विभाग की एक बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सभी सदस्य शामिल होंगे, यह सभी सदस्य सर्वसम्मति से एक सदस्य का चुनाव चेयरमैन के रूप में कर लेंगे. उसके बाद दिल्ली स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन का भी ऐलान कर दिया जाएगा.

कौन बनेगा चेयरमैन

सूत्र बताते हैं कि हज कमेटी के नए सदस्यों के नामों को लेकर पार्टी हाईकमान ने खासी माथापच्ची की है. पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि चौहान बांगर उप चुनाव में हुई हार से आला कमान नाराज़ हैं, जिसकी वजह से अब्दुल रहमान के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है, वहीं हाजी युनूस को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है. अब यह बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या बाकी सदस्यों में से किसी एक को चेयरमैन के रूप में चुना जाएगा. जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली स्टेट हज कमेटी की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.