नई दिल्ली: यमुनापार के शास्त्री पार्क इलाके (Shastri Park Area) स्थित अकरम बिरयानी (Akaram Biryani) इन दिनों जायका से ज्यादा वैक्सीनेशन प्रमोशन (Vaccination Promotion) को लेकर चर्चा में है. दरअसल, बिरयानी वाले ने दुकान पर एक बैनर लगाया है. इस पर उन्होंने वैक्सीन कराने वालों लोगों को, अपने यहां से बिरयानी खरीदने पर डिस्काउंट का एलान किया है. इस बैनर की बात, जैसे ही लोगों तक पहुंची, वैसे ही दुकान पर आने वालों की संख्या में इजाफा होने लगा.
एक किलो बिरयानी पर 20 रुपये की छूट
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में अकरम बिरयानी खासी प्रसिद्ध है. इन दिनों अकरम की बिरयानी से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन को प्रमोट करने के अंदाज पर चर्चा कर रहे हैं. दरअसल अकरम ने अपनी दुकान पर एक बड़ा सा बैनर लटकाया हुआ है जिस पर उन्होंने लिखा है वैक्सीन कराकर सर्टिफिकेट दिखाने वालों को उनकी दुकान से बिरयानी खरीदने वालों को ₹20 की छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन से सेक्स वर्कर्स की आजीविका प्रभावित, भुखमरी की कगार पर 'बदनाम बस्ती'
एसडीएम ने दी थी सलाह
दुकान मालिक अकरम ने बताया कि सीलमपुर के एसडीएम ने बुलाया और कहा कि दुकान पर ज्यादा लोगों का आना-जाना होता है. ऐसे में अगर वह वैक्सीनेशन को प्रमोट करते हैं, तो कहीं ना कहीं लोगों को भी उसका फायदा मिलेगा. एसडीएम की बात मानते हुए अकरम ने एक बड़ा बैनर बनाकर दुकान पर टांग दिया.
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी
इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआती दौर में यहां इक्का-दुक्का लोग ही पहुंच रहे थे लेकिन जैसे जैसे लोगों को पता चल रहा है वैसे ही अब वैक्सीनेशन कराकर सर्टिफिकेट दिखाकर बिरयानी खरीदने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. अकरम ने बताया क्योंकि उनके यहां पहले से ही लोग काफी आते हैं तो उन्हें भी लगा कि यह सरकार की वैक्सीनेशन अभियान का हिस्सा बनना चाहिए और इस तरह से समाज को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने का एक अच्छा साधन बन जाएगा.
ये भी पढ़ें- ठेकेदार की लापरवाही से जनकसेतु का काम बंद, दुकानदार परेशान
दुकान पर टंगा है बैनर
तभी से बैनर उनकी दुकान पर टंगा हुआ है और लगातार वह अपने यहां आने वाले और वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने वालों को बिरयानी खरीद पर छूट दे रहे हैं और आगे भी लगातार देते रहेंगे.
बिरियानी शॉप पर आए स्थानीय निवासी अशफाक ने बताया कि अकरम बिरयानी आसपास के इलाके में काफी मशहूर है. ऐसे में इनके यहां से इस तरह की अपील और जागरूकता अभियान चलाना कहीं ना कहीं लोगों के लिए काफी कारगर साबित होगा और लोग इसका फायदा भी उठा रहे हैं और साथ के साथ बिरयानी का भी जायका ले रहे हैं.