नई दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा मामले का मुख्य आरोपी अंसार जमानत पर बाहर आने के बाद इलाके में शांति भंग करने और लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा था. स्थानीय लोगों ने जहांगीरपुरी थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके तीन साथियों को शांति भंग करने की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
जहांगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी अंसार जेल से छूटने के बाद से स्थानीय लोगों को भड़का रहा था. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने रविवार को अंसार एवं उसके तीन साथियों को शांति भंग करने की धारा में गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही इसकी सूचना क्राइम ब्रांच को भी दे दी है. जानकारी के अनुसार शनिवार को अंसार जेल से छूट कर बाहर आया था. बताया जा रहा है कि शनिवार को अंसार (Jahangirpuri violence case) के गिरोह के सदस्यों ने उसका फूल मालाओं से स्वागत किया और फिर जुलूस निकालने की कोशिश की. लोगों के अनुसार अंसार रविवार को इलाके में घूम-घूम कर दुष्प्रचार कर स्थानीय लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा था.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर कैलाश के एक घर में लूटपाट के लिए आए 4 चोर रंगे हाथों गिरफ्तार, 50 लाख के सोने के आभूषण बरामद
सूचना मिलने पर जहांगीरपुरी पुलिस ने उसे साथियों के साथ दबोच लिया. बता दें जहांगीरपुरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी अंसार और उसके साथियों को क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसको रोहिणी कोर्ट में पेशी के दौरान पुष्पा स्टाइल में कोर्ट के अंदर जाते हुए वीडियो वायरल हो गया था. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही जहांगीरपुरी इलाके में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप