ETV Bharat / state

AAP के बागी विधायक कपिल मिश्रा की सदस्यता रद्द, चली गई विधायक की कुर्सी

आम आदमी पार्टी की शिकायत पर दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने AAP के बागी विधायक कपिल मिश्रा की सदस्यता रद्द कर दी है.

AAP के बागी विधायक कपिल मिश्रा की सदस्यता रद्द
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 6:37 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 11:19 PM IST

नई दिल्ली: कभी CM केजरीवाल के खास सहयोगी रहे विधायक कपिल मिश्रा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. कपिल मिश्रा करावल नगर से विधायक हैं और पिछले कई महीनों से केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी के खिलाफ काम करते दिख रहे थे.

AAP rabel MLA kapil mishra membership cancelled by assembly  speaker
विधानसभा अध्यक्ष का आदेश

सौरभ भारद्वाज ने की थी शिकायत

कपिल मिश्रा पर आरोप था कि चूंकि 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी के सपोर्ट में खुला प्रचार और समर्थन किया है. उनकी ये गतिविधि कानून सही नहीं है. ये आरोप आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने लगाया था और इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल से की थी.

आरोपों को विधानसभा अध्यक्ष ने पाया सही

विधानसभा अध्यक्ष ने आरोपों को सही पाया और कपिल मिश्रा की सदस्यता आज तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी. इस मामले पर कपिल मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मोदी जी के लिए अभियान चलाने पर एक क्या सौ बार विधायक की कुर्सी कुर्बान. एक तरफ देशभक्त और एक तरफ टुकड़े टुकड़े गैंग - मैं सारी दिल्ली के साथ खड़ा था. अभी "सातों सीटें मोदी को" अभियान चलाया और विधानसभा चुनाव में "साठ सीटें मोदी को" अभियान चलाऊंगा.

नई दिल्ली: कभी CM केजरीवाल के खास सहयोगी रहे विधायक कपिल मिश्रा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. कपिल मिश्रा करावल नगर से विधायक हैं और पिछले कई महीनों से केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी के खिलाफ काम करते दिख रहे थे.

AAP rabel MLA kapil mishra membership cancelled by assembly  speaker
विधानसभा अध्यक्ष का आदेश

सौरभ भारद्वाज ने की थी शिकायत

कपिल मिश्रा पर आरोप था कि चूंकि 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी के सपोर्ट में खुला प्रचार और समर्थन किया है. उनकी ये गतिविधि कानून सही नहीं है. ये आरोप आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने लगाया था और इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल से की थी.

आरोपों को विधानसभा अध्यक्ष ने पाया सही

विधानसभा अध्यक्ष ने आरोपों को सही पाया और कपिल मिश्रा की सदस्यता आज तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी. इस मामले पर कपिल मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मोदी जी के लिए अभियान चलाने पर एक क्या सौ बार विधायक की कुर्सी कुर्बान. एक तरफ देशभक्त और एक तरफ टुकड़े टुकड़े गैंग - मैं सारी दिल्ली के साथ खड़ा था. अभी "सातों सीटें मोदी को" अभियान चलाया और विधानसभा चुनाव में "साठ सीटें मोदी को" अभियान चलाऊंगा.

Intro:Body:

fff


Conclusion:
Last Updated : Aug 2, 2019, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.