ETV Bharat / state

बुराड़ी: तय समय से 2 साल की देरी में बना पुल, बनाने में लगे 3 करोड़

रविवार को बुराड़ी विधानसभा के 'आप' विधायक संजीव झा ने दो गांव कादीपुर और नंगली पूना के बीच बने पुल का किया निर्माण.

author img

By

Published : Jul 7, 2019, 2:08 PM IST

बुराड़ी विधानसभा के 'आप' विधायक संजीव झा ने किया पुल का उद्धाटन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में दो गांव कादीपुर और नंगली पूना के बीच दिल्ली सरकार द्वारा कई सालों से टूटे हुए ब्रिज को बनाने का काम किया जा रहा था. आज रविवार को यह पुल बनकर तैयार हो गया, जिसका बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक संजीव झा ने उद्घाटन किया.

इस पुल के निर्माण से दर्जनों गांव के लोगों को फायदा होगा. साथ ही दिल्ली परिवहन विभाग के बस भी अब गांव में पहुंच पाएंगे. इससे अब बस यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी.

बुराड़ी विधानसभा के 'आप' विधायक संजीव झा ने किया पुल का उद्धाटन

3 करोड़ की लागत से बना पुल
बता दें कि इस पुल के बनने से आस-पास के कई गांवों को काफी फायदा मिलेगा. यह पुल कादी विहार और नंगली पूना गांव के बीच बना है. इसकी निर्माण की लागत करीब 3 करोड़ रुपये आई है और यह पुल 2017 में बंद कर तैयार होना था लेकिन कई प्रकार की तकनीकी दिक्कतों के बावजूद यह पुल अपने तय समय सीमा से करीब 2 साल बाद बंद कर तैयार हुआ है.

kadipur bridge inauguration
कादीपुर और नंगली पूना गांव के बीच बना पुल

पुल बनाने में आई समस्याएं
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बुराड़ी विधायक संजीव झा ने बताया कि यह पुल कई तरह की तकनीकी परेशानियों की वजह से अपने तय समय सीमा से करीब 2 साल बाद बनकर तैयार हुआ है. इस पुल के बनने की लागत करीब डेढ़ से दो करोड़ थी और देरी के कारण ही इसकी लागत करीब एक करोड़ रुपये बढ़ गई.

नाले पर पुल बनाने में हुई 2 साल की देरी
संजीव झा ने कहा कि यह पुल नहरनुमा नाले पर बना हुआ है. नाले के ऊपर पुल बनाने के लिए कई तरह की तकनीकों को प्रयोग में लाया गया.

kadipur bridge inauguration
स्थानीय विधायक संजीव झा ने किया उद्धाटन

साथ ही नाले के ऊपर पुल बनाने में काफी तरह की समस्याएं आ रही थी क्योंकि पहले नाले के पानी को रोका गया फिर जमीन के अंदर काफी गहराई तक पिलर खड़े किए गए. तब जाकर यह पुल बनकर तैयार हुआ है.

गौर करने वाली बात ये है कि करीब 3 सालों के लंबे इंतजार के बाद आज यानि रविवार को बुराड़ी विधानसभा के लोगों को यह पुल दिल्ली सरकार ने जनता को सपुर्द किया है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में दो गांव कादीपुर और नंगली पूना के बीच दिल्ली सरकार द्वारा कई सालों से टूटे हुए ब्रिज को बनाने का काम किया जा रहा था. आज रविवार को यह पुल बनकर तैयार हो गया, जिसका बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक संजीव झा ने उद्घाटन किया.

इस पुल के निर्माण से दर्जनों गांव के लोगों को फायदा होगा. साथ ही दिल्ली परिवहन विभाग के बस भी अब गांव में पहुंच पाएंगे. इससे अब बस यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी.

बुराड़ी विधानसभा के 'आप' विधायक संजीव झा ने किया पुल का उद्धाटन

3 करोड़ की लागत से बना पुल
बता दें कि इस पुल के बनने से आस-पास के कई गांवों को काफी फायदा मिलेगा. यह पुल कादी विहार और नंगली पूना गांव के बीच बना है. इसकी निर्माण की लागत करीब 3 करोड़ रुपये आई है और यह पुल 2017 में बंद कर तैयार होना था लेकिन कई प्रकार की तकनीकी दिक्कतों के बावजूद यह पुल अपने तय समय सीमा से करीब 2 साल बाद बंद कर तैयार हुआ है.

kadipur bridge inauguration
कादीपुर और नंगली पूना गांव के बीच बना पुल

पुल बनाने में आई समस्याएं
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बुराड़ी विधायक संजीव झा ने बताया कि यह पुल कई तरह की तकनीकी परेशानियों की वजह से अपने तय समय सीमा से करीब 2 साल बाद बनकर तैयार हुआ है. इस पुल के बनने की लागत करीब डेढ़ से दो करोड़ थी और देरी के कारण ही इसकी लागत करीब एक करोड़ रुपये बढ़ गई.

नाले पर पुल बनाने में हुई 2 साल की देरी
संजीव झा ने कहा कि यह पुल नहरनुमा नाले पर बना हुआ है. नाले के ऊपर पुल बनाने के लिए कई तरह की तकनीकों को प्रयोग में लाया गया.

kadipur bridge inauguration
स्थानीय विधायक संजीव झा ने किया उद्धाटन

साथ ही नाले के ऊपर पुल बनाने में काफी तरह की समस्याएं आ रही थी क्योंकि पहले नाले के पानी को रोका गया फिर जमीन के अंदर काफी गहराई तक पिलर खड़े किए गए. तब जाकर यह पुल बनकर तैयार हुआ है.

गौर करने वाली बात ये है कि करीब 3 सालों के लंबे इंतजार के बाद आज यानि रविवार को बुराड़ी विधानसभा के लोगों को यह पुल दिल्ली सरकार ने जनता को सपुर्द किया है.

Intro:नॉर्थ वेस्ट दिल्ली,

लोकेशन कादी बिहार ।

बाइट - स्थानीय आप विधायक संजीव झा और स्थानीय निवासी के साथ वॉक थ्रू।


स्टोरी - बुराड़ी विधानसभा में दो गांव कादीपुर और नंगली पूना के बीच दिल्ली सरकार द्वारा कई सालों से टूटे हुए ब्रिज को बनाने का काम किया गया । जिसमें आज बुराड़ी से आप स्थानीय विधायक संजीव झा ने इस पुल का उद्घाटन कर दर्जनों गांव और कॉलोनी के लोगों को दी बड़ी सौगात । इस पुल के मिलने से कई गांव और कालोनियों को फायदा होगा और दिल्ली परिवहन विभाग बस पुल के टूटे होने से गांव में नहीं आ पा रही थी पुल के बनने से आसपास के बस यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी ।


Body:दिल्ली विधानसभा चुनाव आने से पहले आम आदमी पार्टी ने उद्घाटनों का सिलसिला शुरू कर दिया है । आज बुराड़ी विधानसभा में कादीपुर और नांगली पूना के बीच बुराड़ी से आम आदमी पार्टी विधायक संजीव जाने कई सालों से बन रहे पुल के पूरा होने के बाद उद्घाटन कर कई गांव और कॉलोनियों के लोगों को बड़ी सौगात दी । इस पुल के बनने से आस-पास के गांव वालों को काफी फायदा मिलेगा । कादी विहार और नंगली पुना गांव के बीच बने पुल की लागत करीब 3 करोड रुपए आई है और यह पुल 2017 में बंद कर तैयार होना था । लेकिन कई प्रकार की तकनीकी दिक्कतों के बावजूद यह पुल अपने तय समय सीमा से करीब 2 साल बाद बंद कर तैयार हुआ है ।

पुल के निर्माण कार्य को लेकर जब बुराड़ी विधायक संजीव झा से ईटीवी भारत की टीम ने बुराड़ी विधायक संजीव झा से बात की ओर उन्होंने बताया कि यह पुल कई तरह की तकनीकी परेशानियों की वजह से अपने तय समय सीमा से करीब 2 साल बाद बंद कर तैयार हुआ है । इस पुल के बनने की लागत करीब डेढ़ से दो करोड़ थी और देरी के कारण ही इसकी लागत करीब एक करोड़ रुपए बढ़ी । जिसको नाले के ऊपर पुल बनाने के लिए कई तरह की तकनीकों को प्रयोग में लाया गया । नाले के ऊपर पुल बनाने में काफी तरह की समस्याएं आ रही थी । पहले नाले के पानी को रोका गया फिर जमीन के अंदर काफी गहराई तक पिलर खड़े किये गए । तब जाकर यह पल बना उसके बाद आज पुल को बनकर तैयार हुआ है जिसे आज जनता को सुपुर्द किया गया है ।


Conclusion:करीब 3 सालों के लंबे इंतजार के बाद आज बुराड़ी विधानसभा के लोगों को यह पुल दिल्ली सरकार ने जनता को सपुर्द किया है । लगता है कि दिल्ली सरकार आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपने कई बड़े प्रोजेक्ट उद्धघाटन कर जनता को अपनी ओर लुभाने की कौशिश करेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.