नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस महीने पार्टी ने कई दूसरी पार्टी के नेताओं की बीजेपी में ज्वाइनिंग कराई है. इसी क्रम में आज दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले से आप और कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल किया गया है. इसमें पूर्व कांग्रेस नेता विनोद जैन, आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रजनी सोंडी और पूर्व पार्षद उम्मीदवार डॉ. रजनीश को शामिल किया गया है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई है और इनका स्वागत किया है. इस दौरान बीजेपी के विधायक अजय महावर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर भी मौजूद रहे.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर और हमारे लोगों से संपर्क अभियान के तहत आज हमसे लोग जुड़ते हुए जा रहे हैं. विनोद जैन लंबे समय से कांग्रेस के लिए काम करते थे और आज उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया है. इनका कांग्रेस से मन टूट गया है, जिसके बाद इनके ऊपर आम आदमी पार्टी ने डोरे डालना शुरू किया, लेकिन इन सब ने उनको नकार दिया.
इसे भी पढ़ें: 2014 से 2021 के बीच सबसे ज्यादा नेता BJP में हुए शामिल, कांग्रेस का छोड़ा 'हाथ'
रजनीश सोंढ़ी के बारे में मनोज तिवारी ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की एक वरिष्ठ कार्यकर्ता है. इसी प्रकार डॉ. रजनीश का परिचय देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने पर हमें बहुत खुशी हो रही है और भारतीय जनता का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. यह महीना हमारे लिए बहुत ही अच्छा रहा है कई पार्टियों के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंडावली में शनि मंदिर मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल का चेहरा सामने आ रहा है. उन्होंने मंदिर की रेलिंग तोड़ने का काम किया है. अरविंद केजरीवाल की सरकार के लिए सॉफ्ट टारगेट हिंदू मंदिर है.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व नेता कुलदीप बिश्नोई भाजपा में हुए शामिल