ETV Bharat / state

दिल्ली में चुनाव से पहले नेताओं की घर वापसी शुरू, 22 नेताओं ने AAP का झाड़ू छोड़कर पकड़ा 'हाथ' - चुनाव से पहले नेताओं की घर वापसी शुरू

22 AAP leaders join Congress in Delhi: नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी से कई नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. इन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 7:49 PM IST

नई दिल्ली: चुनाव से पहले नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के 22 आम आदमी पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाईन की. कुलदीप भाटी के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली की मौजूदगी में सैंकड़ों समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. राजीव भवन में आयोजित सभा में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मुकेश शर्मा, भीष्म शर्मा, विपिन शर्मा, निगम में सदन के पूर्व नेता जितेन्द्र कुमार कोचर व पूर्व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक भी मौजूद रहे.

दो पार्टियों के झगड़े में रुका विकास: इस दौरान लवली ने कहा कि आप और भाजपा दोनों ही दलों ने दिल्ली को ठगा है. दिल्ली के विकास में दोनों दलों की कोई रुचि नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आए दिन भाजपा व आप के झगड़े होते रहते हैं. इससे दिल्ली के विकास में काफी रुकावट आई है और बड़े पैमाने पर प्रोजेक्ट भी रुके हैं.

आप कार्यकर्ताओं ने की घर वापसी
आप कार्यकर्ताओं ने की घर वापसी

उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा का एजेंडा केवल समाज में नफरत फैलाना है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार विकास कार्य न होने का ठीकरा भाजपा पर फोड़कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश है और कार्यकर्ता आम जनता के बीच पहुंच रहे हैं. लवली ने शामिल होने वाले सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया.

आप कार्यकर्ताओं ने की घर वापसी
आप कार्यकर्ताओं ने की घर वापसी

ये भी पढ़ें: Winter Action Plan: रविवार से राजधानी में सख्त पाबंदियां, जानें केजरीवाल सरकार ने क्या-क्या किया ऐलान

लगातार कांग्रेस में शामिल हो रहे नेता: वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि समस्त दिल्ली से 100 से ज्यादा नेता और दोनों दलों के पदाधिकारी, पूर्व पार्षद व कुछ मौजूदा चुने हुए प्रतिनिधि कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. क्षेत्र के नेता लगातार सम्पर्क में है. पार्टी कार्यालय में आए दिन ऐसे लोगों व कार्यकर्ताओं का तांता लगा है. भीष्म शर्मा व विपिन शर्मा, दीपक वशिष्ठ, सतपाल पहलवान व सुशील तिवारी ने कहा कि उत्तर पूर्वी व पूर्वी दिल्ली कांग्रेसमय होनी शुरू हो गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता भाजपा व आप पार्टी के खतरे की घंटी है. सभी आगंतुकों का पार्टी में आने पर स्वागत करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें: 2000 notes: बस एक दिन का मेहमान है 2000 रुपए का नोट, कल तक ही उपयोग में ला सकते हैं

नई दिल्ली: चुनाव से पहले नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के 22 आम आदमी पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाईन की. कुलदीप भाटी के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली की मौजूदगी में सैंकड़ों समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. राजीव भवन में आयोजित सभा में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मुकेश शर्मा, भीष्म शर्मा, विपिन शर्मा, निगम में सदन के पूर्व नेता जितेन्द्र कुमार कोचर व पूर्व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक भी मौजूद रहे.

दो पार्टियों के झगड़े में रुका विकास: इस दौरान लवली ने कहा कि आप और भाजपा दोनों ही दलों ने दिल्ली को ठगा है. दिल्ली के विकास में दोनों दलों की कोई रुचि नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आए दिन भाजपा व आप के झगड़े होते रहते हैं. इससे दिल्ली के विकास में काफी रुकावट आई है और बड़े पैमाने पर प्रोजेक्ट भी रुके हैं.

आप कार्यकर्ताओं ने की घर वापसी
आप कार्यकर्ताओं ने की घर वापसी

उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा का एजेंडा केवल समाज में नफरत फैलाना है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार विकास कार्य न होने का ठीकरा भाजपा पर फोड़कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश है और कार्यकर्ता आम जनता के बीच पहुंच रहे हैं. लवली ने शामिल होने वाले सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया.

आप कार्यकर्ताओं ने की घर वापसी
आप कार्यकर्ताओं ने की घर वापसी

ये भी पढ़ें: Winter Action Plan: रविवार से राजधानी में सख्त पाबंदियां, जानें केजरीवाल सरकार ने क्या-क्या किया ऐलान

लगातार कांग्रेस में शामिल हो रहे नेता: वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि समस्त दिल्ली से 100 से ज्यादा नेता और दोनों दलों के पदाधिकारी, पूर्व पार्षद व कुछ मौजूदा चुने हुए प्रतिनिधि कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. क्षेत्र के नेता लगातार सम्पर्क में है. पार्टी कार्यालय में आए दिन ऐसे लोगों व कार्यकर्ताओं का तांता लगा है. भीष्म शर्मा व विपिन शर्मा, दीपक वशिष्ठ, सतपाल पहलवान व सुशील तिवारी ने कहा कि उत्तर पूर्वी व पूर्वी दिल्ली कांग्रेसमय होनी शुरू हो गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता भाजपा व आप पार्टी के खतरे की घंटी है. सभी आगंतुकों का पार्टी में आने पर स्वागत करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें: 2000 notes: बस एक दिन का मेहमान है 2000 रुपए का नोट, कल तक ही उपयोग में ला सकते हैं

Last Updated : Sep 29, 2023, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.