ETV Bharat / state

youth murdered by stabbing: दिल्ली के वेलकम इलाके में चाकू गोदकर युवक की हत्या - खून से लथपथ हालत में शोएब

Youth Murdered By Stabbing: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में 19 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पहलवां चौक के पास खून से लथपथ हालत में शोएब को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

19 year old youth murdered by stabbing
चाकू गोदकर 19 साल के युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 27, 2023, 4:02 PM IST

चाकू गोदकर 19 साल के युवक की हत्या

नई दिल्ली : राजधानी में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार रात उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में 19 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि हत्यारे की पहचान की जा सके. उसकी पहचान 19 वर्षीय शोएब के तौर पर हुई है. शोएब ब्रह्मपुरी का रहने वाला था. गुरुवार रात वेलकम थाना क्षेत्र के पहलवां चौक के पास लोगों ने खून से लथपथ हालत में शोएब को सड़क के किनारे पड़ा देखा. इसके बाद शोएब को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की की खुद घटनास्थल पर पहुंचे, जांच के लिए क्राइम और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. डीसीपी ने बताया कि गुरुवार रात तकरीबन 10 बजकर 2 मिनट पर एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तब तक घायल को अस्पताल ले जाया जा चुका था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि हत्यारे की पहचान की जा सके. शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी लड़के से उसका झगड़ा हुआ था. पुलिस को शक हैं कि उसी ने धारदार हथियार से हमला कर शोएब की हत्या की है.

ये भी पढ़ें :आजादपुर मंडी में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया, दो की तलाश जारी

ये भी पढ़ें :महिला की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामने आया हत्या का सच

चाकू गोदकर 19 साल के युवक की हत्या

नई दिल्ली : राजधानी में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार रात उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में 19 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि हत्यारे की पहचान की जा सके. उसकी पहचान 19 वर्षीय शोएब के तौर पर हुई है. शोएब ब्रह्मपुरी का रहने वाला था. गुरुवार रात वेलकम थाना क्षेत्र के पहलवां चौक के पास लोगों ने खून से लथपथ हालत में शोएब को सड़क के किनारे पड़ा देखा. इसके बाद शोएब को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की की खुद घटनास्थल पर पहुंचे, जांच के लिए क्राइम और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. डीसीपी ने बताया कि गुरुवार रात तकरीबन 10 बजकर 2 मिनट पर एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तब तक घायल को अस्पताल ले जाया जा चुका था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि हत्यारे की पहचान की जा सके. शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी लड़के से उसका झगड़ा हुआ था. पुलिस को शक हैं कि उसी ने धारदार हथियार से हमला कर शोएब की हत्या की है.

ये भी पढ़ें :आजादपुर मंडी में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया, दो की तलाश जारी

ये भी पढ़ें :महिला की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामने आया हत्या का सच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.