नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी में आज सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. टिंकू नाम का युवक वजीरपुर इलाके का रहने वाला है और वहीं चाय की दुकान चलाता है. खाना खाने के लिए वह आजादपुर मंडी में आया था और जब वह सुबह खाना खाकर आजादपुर मंडी से जा रहा था तो ए ब्लॉक के पास बने सार्वजनिक शौचालय में बाथरूम के लिए गया, जहां करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
शौचालय की दीवार के पास ही बिजली विभाग का बॉक्स लगा हुआ था, जिससे पूरी दीवार में करंट आया हुआ था, जिसके चलते टिंकू को भी करंट लग गया और वह वहीं पर गिर गया. टिंकू के भाई का कहना है कि जब उसने सहायता के लिए आसपास खड़े लोगों को बुलाया तो लोगों ने आशंका लगाई कि यह शराब के नशे में गिरा है और टिंकू करंट की चपेट में वहीं पर चिपक कर तड़पता रहा.
इसे भी पढ़ें: वैश्विक मंच पर हिंदी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रहा : मोदी
टिंकू की हालत खराब होने के बाद उसे आनन-फानन में उसको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.