नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने पर है. ऐसे में नई पुरानी सभी राजनीतिक पार्टी चुनावी प्रचार में जुड़ चुकी हैं. इसी कड़ी में आपकी अपनी पार्टी पीपल्स ने भी चुनाव प्रचार में तेजी लाई और आज से आम आदमी पार्टी के खिलाफ अभियान चलाते हुए रथ यात्रा की शुरुआत की गई. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक रामवीर चौहान ने हरी झंडी दिखाकर 7 रथ रूपी गाड़ियां बुराड़ी कार्यालय से रवाना किया.
आम आदमी पार्टी के खिलाफ किया जाएगा प्रचार
AAP द्वारा अपने किए गए वादों को पूरा न करने और अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए साथ ही जनता के बीच में खुद के लिए वोट की अपील करने के लिए यात्रा की शुरुआत की गई है. 20 तारीख तक यह रथ यात्रा दिल्ली की सभी विधानसभाओं में की जाएगी.